Indore BJP: इस ऑडियो के वायरल होने से बीजेपी में हड़कंप, नेताओं की ऐसी बातचीत से खुली संगठन की पोल!

Indore BJP Controversy: इंदौर में BJP पार्षद के बेटे की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था. कालरा ने भाजपा के ही पार्षद जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है.

इंदौर में बीजेपी के पार्षद का एक ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप.

इंदौर में बीजेपी के पार्षद का एक ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

09 Jan 2025 (अपडेटेड: 09 Jan 2025, 01:50 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इंदौर BJP पार्षद के बेटे पर घर में घुसकर हमला

point

पार्षद ने एमआईसी सदस्य पर लगाया गंभीर आरोप

point

दो नेताओं के बीच हुए गाली-गलौज का ऑडियो वायरल

Indore BJP Controversy: मध्य प्रदेश के इंदौर में BJP पार्षद के बेटे की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था. कालरा ने भाजपा के ही पार्षद जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद कालरा और जीतू यादव के बीच हुए गाली-गलौज का एक विवादित ऑडियो सामने आया है, जिससे इंदौर और प्रदेश में हड़कंप मच गया है. क्या है पूरा मामला, इस वीडियो के जरिए सुन और समझ लीजिए कहानी...

Read more!

क्या है पूरी घटना?

इंदौर के वार्ड-65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश पर अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हमला किया. इस घटना में भाजपा पार्षद ने निगम के एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले को भड़काने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निगम के एक मामले में अधिकारी से बातचीत के दौरान जब उन्होंने जीतू यादव का नाम लिया, तब विवाद शुरू हुआ और बाद में यह मामला हिंसक हो गया. कमलेश कालरा का आरोप है कि जीतू यादव ने पहले उन्हें फोन पर धमकाया और फिर घर में घुसकर करीब 50 लोगों के साथ हमला करवाया.

हमले के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कमलेश कालरा के समर्थन में जूनी इंदौर थाने पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है और जांच शुरू की गई है.

पिटाई का ये वीडियो भी देखें...

ये भी पढ़ें: भोपाल के स्पा सेंटर में 68 लड़के-लड़कियों के इस हाल में मिलने पर लेडी कॉन्स्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मी क्यों सस्पेंड?

बातचीत का ऑडियो वायरल होने से सकते में भाजपा

इंदौर में फिर एक बार एक ही राजनीतिक पार्टी बीजेपी से जुड़े हुए दो पार्षदों का विवाद सड़कों पर नजर आने लगा है. मामला यह है कि विधानसभा 4 के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कलर द्वारा निगम कर्मचारी को फोन पर जतिन नामक कर्मचारी को फोन लगाकर काम के सिले में अभद्र व्यवहार किया था, जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह कमलेश से जुड़ा हुआ ही बताया जा रहा है. अब इसी मामले में जीतू यादव जो की विधानसभा दो में वार्ड 24 के पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर आरोप लगाया गया है कि वह विधानसभा में काम नहीं करने दे रहे हैं. 

सुनिए बीजेपी के दोनों नेताओं का वायरल ऑडियो

इसी के चलते उन्हें फिर से फोन लगाकर धमकाया जा रहा है और और उनके ही लोगों को समर्थकों द्वारा हमला करवाया गया है. फिलहाल अभी भाजपा पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू यादव का किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन एक बार यह साफ हो गया है कि विधानसभा 4 विधानसभा दो की मतभेद से जुड़ा हुआ विवाद सामने आ गया है.

    follow google newsfollow whatsapp