MP में इस बार अभी तक पैसे ना मिलने की वजह से लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है...कांग्रेस इस मामले पर लगातार सरकार पह हमला बोल रही है. और सवाल कर रही है कि पैसे कब आएंगे. लेकिन इस बीच लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण को लेकर बड़ी खबर आ गई है. जिससे लाड़ली बहनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
ADVERTISEMENT
यह राशि 16 अप्रैल को सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से एक करोड़ 26 लाख लड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. दरअसल सीएम मोहन यादव मंडला में एक कार्यक्रम में सिंगल क्लिक में लाड़ली बहनों के खाते में पैसा भेजेंगे.
जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
बता दें कि लाड़ली बहनों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा- 'लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, "लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!" लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?
वैसे भी बीजेपी विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा? मोहन यादव सत्ता ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं. वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं!
बीजेपी दे रही है बहनों को धोखा
जीतू पटवारी ने लिखा- "मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें! वोट के लिए झूठ बोलने वाली बीजेपी ने लाड़लियों को धोखा दे रही है! तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए!"
खबर से जुड़ा पूरा वीडियाे यहां देखें...
ADVERTISEMENT