पहले पकड़ा महिला पुलिसकर्मी का गला… फिर जड़ा थप्पड़, मंदिर परिसर में हंगामे का वीडियो हुआ वायरल!

Madhya Pradesh Police viral video: शाजापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ हंगामा हो गया. एक युवती ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

News Tak Desk

• 12:24 PM • 20 Apr 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के शाजापुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक युवती ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सोमवार की है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक टीम राजेश्वरी माता मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने गई थी. इस दौरान भारी हंगामा हो गया. अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही एक युवती के साथ पुलिस की बहसबाजी हो गई और तैश में आकर युवती ने पहले महिला पुलिसकर्मी का गला पकड़ा और फिर उसे चांटा मार दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Read more!

धक्का मुक्की के बीच जड़ा थप्पड

बताया जा रहा है कि शाजापुर में राजस्व विभाग और न्यायपालिका की संयुक्त टीम, पुलिस बल के साथ मंदिर प्रांगण में लगाई गई अवैध गुमटी हटाने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय फल और फूल विक्रेताओं ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस और विक्रेताओं के बीच खूब बहस हुई. इस बीच जब पुलिस कुछ दुकानदारों को थाने लेकर जाने लगी, तो एक युवती अचानक भड़क गई और उसने महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. युवती न केवल पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा बल्कि अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.

पुलिस ने लिया संयम से काम

वहीं, घटना के समय महिला पुलिसकर्मी ने संयम का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई नहीं की और स्थिति को शांति से संभाला लिया. इस घटना को लेकर स्थानीय विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें हटाकर बड़े व्यापारियों को दुकानें देना चाहता है.

व्यापारियों ने बताई पीड़ा 

फूल और फल विक्रेताओं का कहना है कि वे वर्षों से मंदिर परिसर में अस्थायी दुकानें लगाकर गुजारा कर रहे हैं. इनमें से एक महिला ने बताया कि वो हर रोज 100 से 200 रुपये कमा कर बच्चों का पेट पालती है. उसने कहा कि उसका कोई पक्का घर नहीं है. महिला का आरोप है कि उनकी दुकान हटा दी गई और सामान फेंक दिया गया है.

पहले से थी जानकारी - एसडीएम 

वहीं इस मामले में एसडीएम का कहना है कि इन दुकानों का पहले ही आवंटन किया गया था, लेकिन कुछ व्यापारियों ने मेला लगने के दौरान नई जगह पर अवैध रूप से दुकानें लगा ली थीं, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई. अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमानुसार थी और लोगों को पहले से जानकारी थी. 

यहां देखिए घटना का वीडियो:

ये भी पढ़िए: MP: अवैध संबंध का शक और फिर...युवक के प्राइवेट पार्ट के साथ जाे किया, वह रोंगटे खड़े कर देगा!

    follow google newsfollow whatsapp