चलती ट्रेन में मंत्री के रिश्तेदार से किन्नरों ने मांगे पैसे, नहीं देने पर दी खौफनाक सजा; तमाशबीन बने रहे लोग

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ट्रेन में पैसे मांग रहे किन्नरों ने ट्रेन में एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. यही नहीं, इसके बाद शव को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. दिलदहला देने वाली घटना होली की है, पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मध्य प्रदेश के विदिशा में दिल दहला देने वाली वारदात.

मध्य प्रदेश के विदिशा में दिल दहला देने वाली वारदात.

विवेक सिंह ठाकुर

22 Mar 2025 (अपडेटेड: 22 Mar 2025, 01:12 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से ट्रेन में हुई एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. 13 मार्च को किन्नर समाज के लोगों ने ट्रेन में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने मृतक शव को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. दिल को दहला देने वाली घटना होली की है, पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो देखने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. कई किन्नरों पर  एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!

घटना के मुताबिक, चलती ट्रेन में किन्नरों ने युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर कर हत्या कर दी, किन्नर ट्रेन की बोगी में खुलेआम युवक को पीटते रहे और लोग तमाशबीन बन रहे. वह वीडियो बनाते रहे. मारने के बाद युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया. गोंडवाना एक्सप्रेस की घटना है. युवक की मौत की जांच को लेकर विश्वकर्मा समाज बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा कैबिनेट मंत्री प्रेमनारायण मिश्रा ने एसपी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि युवक हमारा ही भाई बंधु है. एसपी ने हमें जांच का आश्वासन दिया.

कैसे हुई ऐसी शर्मनाक घटना

युवक आदर्श विश्वकर्मा भोपाल में नौकरी करता था और रोज अपडाउन करता था, वह रोज की तरह घर जाने के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस में चढ़ा, इस दौरान किन्नर आ गए और उन्होंने युवक आदर्श से पैसे मांगे, लेकिन युवक ने मना कर दिया, इसके बाद किन्नर और युवक के बीच बहस होने लगी और बहस विवाद में बदल गया, मामला मारपीट तक पहुच गया. इस दौरान किन्नरों ने युवक को बोगी में नीचे गिरा दिया और लात घूंसो से मारने लगे. 

मृतक की पहचान आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो गंजबासौदा का निवासी था. प्रतिदिन गंजबासौदा से भोपाल नौकरी करता था उसके लिए अप-डाउन करता था. जानकारी के मुताबिक, आदर्श 13 मार्च की रात गोंडवाना एक्सप्रेस से गंजबासौदा लौट रहा था.

घटना का लाइव वीडियो...

परिवार ने ट्रेन हादसे में मौत का समझ कर दिया अंतिम संस्कार

रास्ते में सांची के आसपास किन्नर समाज के लोगों ने उससे पैसे मांगे. पैसे ना देने पर विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने आदर्श के साथ बुरी तरह मारपीट की. उसकी डेड बॉडी गंजबासौदा रेलवे ट्रैक के पास पाई गई. परिवार वालों ने ट्रेन हादसा समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था पर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरा घटना का मामला सामने आया.

मृतक युवक के भाई सोहन विश्वकर्मा ने कहा- हमारा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए." इस पूरे मामले पर टीआई बासौदा योगेन्द्र सिंह परमार का कहना कुछ कह नहीं सकता. गंजबासौदा में रेलवे ट्रैक पर एक शव जरूर मिला था.

    follow google newsfollow whatsapp