Monalisa Viral Video: महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए अपनी खूबसूरत आंखों से सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा अब विदेशी मंच पर छा गई हैं. नेपाल के मधानी महोत्सव में स्टेज पर उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कभी मेले में साधारण जिंदगी जीने वाली मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि अब वह फिल्मों और स्टेज शो का हिस्सा बन चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
महाकुंभ से नेपाल तक का सफर
महाकुंभ मेले में वायरल होने के बाद मोनालिसा की जिंदगी बदल गई. उनकी खूबसूरती और मासूमियत ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया, जिसके बाद उन्हें फिल्म का ऑफर मिला. अपनी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ वह नेपाल के मौलापुर में आयोजित मधानी महोत्सव में पहुंचीं. इस खास मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया और स्टेज पर डांस करने का मौका भी मिला. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
ब्लैक आउटफिट में लगाए ठुमके
महाशिवरात्रि के मौके पर हुए इस महोत्सव में मोनालिसा ने काले रंग के स्टाइलिश आउटफिट में स्टेज पर कदम रखा. उनके डांस को देखकर साफ लगता है कि वह इसमें अभी नई हैं. डांस के दौरान वह कई बार अटकीं और उनके एक्सप्रेशन थोड़े अनोखे लगे. फिर भी, पहली कोशिश के लिए उनकी मेहनत को सराहना मिल रही है. उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "मेरी डांस वाली वीडियो," जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हिट हुई मोनालिसा
मोनालिसा का यह सफर बड़ा अनोखा है, महाकुंभ मेले से शुरू हुई उनकी कहानी अब नेपाल के स्टेज तक पहुंच चुकी है. भले ही डांस में अभी सुधार की गुंजाइश हो, लेकिन उनकी कोशिश और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
आपको बता दें मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर गांव की रहने वाली हैं. वह महाकुंभ में माला बेचने गई थी जहां उनकी खूबसूरत आंखों की वजह से सुर्खियों में छा गई, जिसके बाद वह काफी वायरल हो गई. अब फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके साथ एक फिल्म साइन की है.
ADVERTISEMENT