MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून मेहरबान हो गया है. कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से यहां पर तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है. बीते दो दिन से मध्यप्रदेश के अधिकतर शहरों में बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
बुधवार को भोपाल, इंदौर में तेज बारिश हुई. गुरुवार को जबलपुर, सागर में भारी बारिश हुई. इसके अलावा इन दो दिनों में मध्यप्रदेश के तकरीबन 22 जिलों में भी तेज बरसात हुई है. इसकी वजह से सड़कों, पुलियों पर पानी भरा हुआ है. नदी-नाले ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में भी मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर-उज्जैन, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है.
सबसे ज्यादा इन जिलों में हुई है बारिश
अब तक सबसे ज्यादा मप्र के जिन जिलों में बारिश हुई है, वह हैं मंडला, पचमढ़ी, दमोह, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़, बैतूल, ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंह पुर, सागर, सतना में अब तक भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं विदिशा में बीते रोज हुई भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण एक मां-बेटे की खेत में काम करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मंडला में सबसे अधिक बारिश् दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार मंडला में 58 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में आज से धुंआधार बारिश, फिर बना स्ट्रॉन्ग सिस्टम; 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT