MP: यूपी के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा में भी भेड़िए का आतंक, 5 ग्रामीणों पर किया हमला, इलाके में दहशत

News Tak Desk

06 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 6 2024 6:47 PM)

MP: यूपी के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी है. यूपी के बहराइच में भेड़ियों ने 8 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया था. खंडवा में भी भेड़ियों ने 5 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने एक भेड़िए को मार डाला.

Wolves in Khandwa

Wolves in Khandwa

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यूपी के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी है.

point

यूपी के बहराइच में भेड़ियों ने 8 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया था.

point

खंडवा में भी भेड़ियों ने 5 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. 

MP: यूपी के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी है. यूपी के बहराइच में भेड़ियों ने 8 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया था. खंडवा में भी भेड़ियों ने 5 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़िए के आतंक के शोर के बीच खंडवा में भी भेड़िए का हमला हो गया है. गनीमत यह रही कि उसके हमले से किसी की जान नहीं गई. घबराए हुए ग्रामीणों ने जरूर भेड़िए को पीट पीटकर मार डाला.

यह भी पढ़ें...

आज तड़के यह घटनाक्रम आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र में ग्राम मलगांव में हुई. जब खेत में बने झोपड़ी के बाहर सो रहे लोगों पर अचानक एक भेड़िए ने हमला कर दिया. इस हमले में भेड़िये ने पांच लोगो को घायल कर दिया. इसमें एक महिला के सिर पर भेड़िए ने हमला किया. जबकि एक पुरुष के हाथ पर उसने हमला किया. इसके अलावा भी तीन अन्य लोग इस हमले में घायल हुए हैं.

खंडवा के शासकीय जिला चिकित्सालय में घायलों को भर्ती किया गया है. घायलों के अस्पताल पहुँचने के बाद यह घटना सभी की जानकारी में आई. उसके बाद वन विभाग का अमला सक्रिय हुआ. गहरी नींद में हड़बड़ाकर में उठे लोगो को पहले समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है. तभी उनकी नजर एक भेड़िए पर पड़ी. लोगो ने उसे घेरकर लाठियों से जमकर पीटा और बंधक बना लिया. ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िए ने दम तोड़ दिया. लेकिन वन विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

भेड़िए की वजह से इलाके में दहशत

घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. लेकिन इस हमले से लोगों में खासी दहशत है. इधर इस हमले के बाद ग्रामीणों ने भेड़िए को लाठियों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और उसे रस्सी से बांधकर बंधक भी बना लिया. भेड़िए के मारे जानें की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने नही की है. लेकिन उन्होंने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. वन विभाग के आधिकारियो के मुताबिक मलगांव के आसपास जो जंगल है, उसमें वाईल्ड डॉग ,भेड़िया ,लोमड़ी जैसे जानवर पाए जाते है. कभी-कभी शिकार या पानी की तलाश में बाहर आ जाते हैं.

इनपुट- खंडवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- नीमच का नत्था! जमीन पर लोट-लोट अपने गांव को देशभर की सुर्खियां बना गए मुकेश प्रजापति, पूरी कहानी ये

    follow google newsfollow whatsapp