MP बीजेपी ने 18 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, सिंधिया के जिलों में किसे-किसे मिली कुर्सी!

MP BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा ने 18 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. रविवार को 2 जिलों की लिस्ट जारी होने के बाद सोमवार को देर शाम बीजेपी ने 18 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति का पत्र और नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के जिले में किसे मिली कमान, बाकी जिलों की पूरी लिस्ट देखें...

मध्य प्रदेश बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है.

मध्य प्रदेश बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है.

सुमित पांडेय

14 Jan 2025 (अपडेटेड: 14 Jan 2025, 01:38 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीजेपी ने प्रदेश के 18 जिला अध्यक्षों के नामों की लिस्ट जारी की

point

MP को जल्दी मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जल्द हो सकता है ऐलान

Madhya Pradesh BJP: मध्य प्रदेश भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिला अध्यक्षाें के नाम का ऐलान कर दिया है. रविवार यानि 12 जनवरी को सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की विदिशा सीट पर जिला अध्यक्षों के नाम घोषित करने के बाद 18 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की संसदीय सीट में शामिल जिलों का अध्यक्षों का नाम भी शामिल है. 

Read more!

इस लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के जिले में किसे मिली कुर्सी, इसकी चर्चा भी हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक दिन पहले ही कहा था कि जल्द ही सभी जिलों के अध्यक्ष के नामों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

तीसरी लिस्ट आज हो सकती है जारी

बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बचे हुए बाकी जिलों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाना बाकी है. बीजेपी ने हर जिले की अलग-अलग लिस्ट जारी की है. सोमवार को जिन जिलों की लिस्ट जारी की गई है. बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के चयन में जातिगत समीकरण और लोकल कनेक्ट को देखते हुए चुनाव किया गया है. 

देखिए पूरी लिस्ट, कहां किसे मिली जिम्मेदारी

क्रमांक जिला जिला अध्यक्ष का नाम
1 खंडवा राजपाल सिंह तोमर
2 उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
3 रतलाम प्रदीप उपाध्याय
4 छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतम
5 पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा
6 शिवपुरी जसवंत जाटव
7 बुरहानपुर मनोज माने
8 मैहर कमलेश सुहाने
9 श्योपुर शशांक भूषण
10 मऊगंज राजेन्द्र मिश्रा
11 भोपाल नगर राविन्द्र यति
12 भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
13 जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
14 हरदा राजेश वर्मा
15 गुना धर्मेंद्र सिरकवार
16 नीमच वंदना खंडेलवाल
17 देवास रायसिंह सेंधव
18 अशोकनगर आलोक तिवारी
19 उज्जैन नगर संजय अग्रवाल
20 विदिशा महाराज सिंह दांगी

देखिए ये खास वीडियो...

BJP प्रदेश अध्यक्ष भी बदलने वाले हैं..

बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. बीजेपी उन्हें रिपीट करती है या फिर किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है. इस बारे में पार्टी शीर्ष नेतृत्व को फैसला करना है. कई नामों पर विचार किया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी आलाकमान की कई दौर की दिल्ली में बैठकें हो चुकी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp