MP: 7 मरीजों की मौत के आरोपी डॉक्टर को दमोह लाया गया तो कोर्ट में भीड़ ने घेरा, पुलिस के छूटे पसीने

दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से की गई है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश के दमोह लेकर आई, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां भीड़ ने फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव को घेर लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने पर आमादा हो गई.

दमोह में फर्जी डॉक्टर कोर्ट से भीड़ से बचाने में छूटे पसीने.

दमोह में फर्जी डॉक्टर कोर्ट से भीड़ से बचाने में छूटे पसीने.

न्यूज तक

• 12:55 PM • 10 Apr 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से की गई है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश के दमोह लेकर आई, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां भीड़ ने फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव को घेर लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने पर आमादा हो गई, डॉक्टर को बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए.

Read more!

बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल में UK के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन प्रोफेसर जॉन केम बनकर आए नरेंद्र यादव ने फर्जी डिग्री और जानकारी जमा की. डॉक्टर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लंदन से पढ़ाई के साथ ही सैकड़ों सफल सर्जरी की हैं. लेकिन बाद में पता चला कि हकीकत में यह सब एक फरेब था.

सीएम मोहन यादव ने जताई चिंता, कार्रवाई के दिए थे निर्देश

मामला सामने आने के बाद दमोह से लेकर भोपाल तक इसकी गूंज सुनाई दी. इस पर सीएम मोहन यादव सामने आए और उन्होंने केस में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को आखिरकार प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस फर्जी डॉक्टर पर आरोप है कि उसने दमोह के मिशन अस्पताल में 15 दिल के ऑपरेशन किए, जिनमें 7 मरीजों की मौत हो गई.

पूरा वीडियो यहां देखिए

ये भी पढ़ें: Damoh: लंदन से आए जिस डॉक्टर के ऑपरेशन से हुई 7 मौतें, उसके कई बड़े कांड आ गए सामने

लंदन के डॉक्टर का नाम चुराया, मरीजों की ले ली जान

नरेंद्र यादव खुद को UK के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन प्रोफेसर जॉन केम बता रहा था. लेकिन जब इस मामले की पड़ताल की गई तो असली प्रोफेसर ने साफ किया कि उसका इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.नरेंद्र ने न केवल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि विदेशी डॉक्टर की पहचान भी चुराई. केस में पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर मामले की जांच में तेजी ले आए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp