MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कानड़ इलाके में एक चलती बस का ड्राइवर अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसके चलते ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. बस बेकाबू होकर सड़क किनारे ईंटों के ढेर, होर्डिंग और दो बाइकों से टकरा गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब बस बड़ोद से शुजालपुर की ओर जा रही थी. नलखेड़ा चौराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर रईस खां को सीने में तेज दर्द हुआ और उसे हार्ट अटैक पड़ गया. रईस खां आगर मालवा के निवासी थे. अचानक तबीयत बिगड़ने से वह बस को संभाल नहीं पाए. देखते ही देखते बस सड़क से हटकर किनारे की ओर बढ़ गई और वहां मौजूद होर्डिंग, दो बाइकों और ईंटों के ढेर से जा टकराई.
गनीमत यह रही कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी. टक्कर के बाद बस तुरंत रुक गई, जिससे यात्रियों को कोई बड़ी चोट नहीं आई. फिर भी, इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.
लोगों ने की मदद, ड्राइवर की मौत
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस से ड्राइवर को बाहर निकाला और फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद रईस खां को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से उनके परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बस को सड़क से हटवाकर यातायात को फिर से शुरू कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हार्ट अटैक की पुष्टि और आगे की कार्रवाई होगी.
यात्रियों ने ली राहत की सांस
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. एक यात्री ने कहा, "हमारी सांसें अटक गई थीं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि सब सुरक्षित हैं."
ADVERTISEMENT