मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकरी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने इस मामले में बेटी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT
घर के बाहर सो रहा था व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के रामजीपुरा गांव का है. यहां 9 अप्रैल की रात रामकेश यादव नामक व्यक्ति घर के बाहर सो रहा था. इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंची.
बेटी की पहले हो चुकी थी शादी
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम राकेश यादव है. इस बीच घटना को लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकने वाला सच सामने आया. जांच में पता चला कि रामबाई क शादी पहले हो चुकी थी. लेकिन वो कुछ समय से अपने पिता के साथ रह रही थी.
ऐसे शुरू हुआ दोनों में प्रेम
बताया जा रहा है कि उसका बॉयफ्रेंड राजू ,पंचमपुर भाट के पहाड़ों में बकरियां चराने जाता था, जहां रामबाई अक्सर अपने पिता को खाना देने जाती थी. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया. जब पिता को इस बात का पता चला तो, उन्होंने इस रिश्ते का विराध किया और बेटी को राजू से बात करने से मना कर दिया.
कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस के अनुसार, इस बात से बेटी रामबाई नाराज हो गई और उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर राकेश को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया. इसके तहत पहले राकेश को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर दी गई. जब वो बेहोश हो गया, तो कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
दोनों को किया गया गिरफ्तार
इसे लेकर पुलिस ने रामबाई की बात की तो उन्हें उसकी बातों पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, ताे रामबाई ने सारी सच्चाई उगल दी. अब इस मामले में पुलिस ने रामबाई और उसके प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़िए: जबलपुर: बलि देने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 4 की मौत, बकरा सुरक्षित!
ADVERTISEMENT