MP News: मध्यप्रदेश में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 9 की मौत, 20 से अधिक घायल

ललित यादव

• 09:44 AM • 29 Sep 2024

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भीषण हादसा की खबर सामने आई है. जहां एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 20 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं.  वहीं तीन यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

Accident

Accident

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भीषण हादसा की खबर सामने आई है. जहां एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 20 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं.  वहीं तीन यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात पुलिस थाने के पास शनिवार रात करीब 11 बजे यह पत्थर से लदे एक ट्रक से टकरा गई.

पुलिस ने दी जानकारी

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी दी है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य का मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. हादसे की जैसे ही सूचना मिली, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और राहत-बचाव अभियान शुरू किया. 

खड़े ट्रक में जा घुसी बस

जानकारी के मुताबिक बस सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई है. जिसके कारण यह हादसा हुआ. बस की स्पीड भी अधिक होने की जानकारी मिल रही है. जिसे बस ड्राइवर काबू नहीं कर पाया. 
 

    follow google newsfollow whatsapp