मध्यप्रदेश अजब है तो पन्ना की पुलिस गजब है... वो इसलिए कि पन्ना जिले की धरमपुर थाना के दरोगा जी (TI) की जन्मदिन पार्टी के लिए थाने को डांस बार में तब्दील कर दिया गया. बॉलीवुड के फूहड़ गानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पी ले पी ले ओ मोरे राजा पी ले पी ले ओ मोर जानू... गानों पर ठुमके लगाए. थाना परिसर में फूहड़ डांस करते पुलिसकर्मियों की फूहड़ता का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो एसपी के पास पहुंचा तो थाने के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
पन्ना जिले के धरमपुर थाने में पुलिस कर्मियों की बेशर्मी और फूहड़ता की चर्चा जिले भर में हो रही है और सामने आए वीडियो ने पुलिस को शर्मसार कर दिया है. धरमपुर थाने से फूहड़ता और डीजे पर डांस करते पुलिस कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पन्ना पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. धरमपुर पुलिस थाना को डांस बार बनाने और फूहड़ गानों पर पुलिसकर्मियों के डांस को देख देशभक्ति और जन सेवा का भाव रखने वाले पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
यह मामला पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के संज्ञान में आया तो वह भी हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मचारियों लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ को सौंप दी गई है. जो मामले की जांच कर पन्ना एसपी को प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करेंगे.
डांस वीडियो हो गया वायरल
कांग्रेस ने पुलिस और सरकार को घेरा
वीडियो वायरल होने पर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अगर ऐसे कृत्य करेगी तो आम लोगों के साथ इंसाफ कौन करेगा. इसके साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराब बंदी जैसी बातें कर रही है. दूसरी तरफ उन्हीं के पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर इस तरीके का कृत्य कर रहे हैं. पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें की हाल ही में थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह की जन्मदिन पार्टी का थाना परिसर में बर्थ डे का जश्न मनाने के लिए पुलिस कर्मियों ने पहले थाने को सजाया, इसके बाद डीजे बजाकर गानों पर जमकर डांस किया. पन्ना पुलिस अधीक्षक थाने में हुए इस डर्टी डांस पर तत्काल कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT