MP Politics: कांग्रेस की एक महिला नेता ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को परेशान करने और साथ में रात गुजारने और 10 लाख रुपये की डिमांड के आरोप लगाए है. आरोप ये कि प्रदेश महासचिव के लोग टिकट के लिए रात गुजारने का ऑफर दे रहे हैं. और रात ना गुजरने की सूरत में 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं. जैसे ही ये मामला सामने आया ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की महिला नेता जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचीं. वहां पर अपनी ही पार्टी के प्रदेश कांग्रेस महासचिव पर परेशान करने का आरोप लगा दिया. वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ये आरोप लगा दिया कि प्रदेश महासचिव के लोग टिकट के बदले रात गुजारने का ऑफर दे रहे हैं. और रात नहीं गुजारने की सूरत में 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं.
फरियादी महिला नेता ने इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रही हैं. और कार्रवाई ना होने पर पुलिस विभाग को चेतावनी दे रही हैं.
कांग्रेस ने खारिज किए आरोप, कहा- कानूनी कार्रवाई करेंगे
हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को कांग्रेस नेता ने सिरे से खारिज कर दिया. जिस नेता पर आरोप लगा रहा है उन्होंने साफ कहा कि के उनके चरित्र हनन की कोशिश है. और वो इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्यवाही करेंगे.
ग्वालियर के एडिशनल एसपी कृष्णा चंदानी ने माना कि ऐसी शिकायत आई है. जल्द ही मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह मामला अब ग्वालियर में चर्चा का विषय बन गया है. फरियादी नेता इसकी शिकायत कांग्रेस आलाकमान से भी की है. हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद ही पता लगेगा.
ADVERTISEMENT