Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के शहर उज्जैन में एक महिला के साथ फुटपाथ पर रेप किया गया. यही नहीं, सरेराह रेप के साथ ही वीडियो भी बनाया गया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई, इसके बाद दुष्कर्म किया. रेप की घटना शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर हुई. अब जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा- धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए.
सड़क किनारे फुटपाथ में महिला से एक युवक द्वारा दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देख पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और मामले में संज्ञान लेते हुए अश्लील हरकत करने वाले बदमाश को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला सड़क पर पन्नी और अटाला बीनने का काम करती है.
महिला को प्रलोभन देकर ले गया, फिर की दरिंदगी
कोयला फाटक क्षेत्र में उसे आरोपी मिला, जिसने महिला को शादी करने, जिंदगी भर साथ रखने का प्रलोभन दिया. महिला भी युवक की बातों में आ गई. युवक ने धोखे से महिला का शराब पिलाई और सड़क किनारे आड़ में ले जाकर दुष्कर्म किया. ये घटना देख किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पुलिस के पास भी पहुंचा. पुलिस ने वीडियो चेक कर आरोपी की पहचान लोकेश के रूप में करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया. उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- 'शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो.'
ये भी पढ़ें: नीमच का नत्था! जमीन पर लोट-लोट अपने गांव को देशभर की सुर्खियां बना गए मुकेश प्रजापति, पूरी कहानी ये
11 महीने पहले बच्ची से रेप, तब राहुल गांधी तक ने घेरा था
11 महीने पहले उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची घायल हालत में मिली थी. उसके कपड़े खून से सने थे. तब राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने इस मामले में सरकार को घेरा था. राहुल ने X पर लिखा था, 'महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है.'
पटवारी बोले- उज्जैन एक बार फिर कलंकित
Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर कलंक का टीका लगा है. यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए. यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं. दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT