MP Viral: ADM मैडम ने पुलिसकर्मियों से कराई खाट की बुनाई, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच की एक ADM का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स से खाट बुनवा रही हैं. इसका वीडियो खुद एडीएम मैडम ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोग मैडम को ट्रोल करने लगे.

नीमच में पदस्थ एडीएम मैडम का वीडियो हो रहा वायरल.

नीमच में पदस्थ एडीएम मैडम का वीडियो हो रहा वायरल.

सुमित पांडेय

• 06:55 PM • 18 Nov 2024

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजस्थान की सीमा से सटे जिले नीमच की एक ADM का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स से खाट बुनवा रही हैं. इसका वीडियो खुद एडीएम मैडम ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है और हंसते हुए बता रही हैं कि छुट्टी के दिन का उपयोग कैसे करते हैं? क्या आपको आता है, बताइएगा? वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने मैडम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Read more!

नीमच जिले की मैडम जी ने छुट्टी का इस्तेमाल करने में तो गजब ही कर दिया. वर्दी पहने होमगार्ड से ही खाट की बुनाई करवा डाली. इन ADM का नाम लक्ष्मी गामड़ हैं, जो नीमच जिले में पदस्थ हैं. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो छुट्टी का उपयोग की बात कहती नजर आ रही है. मैडम ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने वीडियो को अपनी टाइमलाइन से हटा दिया. वीडियो उनके बंगले का बताया जा रहा है.

वीडियो के संबंध में किसी अधिकारी ने नहीं की बात

वीडियो वायरल हुआ तो MP Tak ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो एसपी साहब ने तो फोन ही नहीं उठाया. फिर हमने कलेक्टर साहब को फोन मिलाया उन्होंने भी पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि वह इस मुद्दे पर  कुछ नहीं कह पाएंगे. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि आप Adm से ही बात करें.. 

फिलहाल पुलिस या होमगार्ड के जवान जोकि जनता की रक्षा की लिए वर्दी पहनते हैं. उनकी ऐसी तस्वीरें शर्मसार करती है. हालांकि नौकरशाहों के बंगले की ऐसी तस्वीरें बाहर आती रहती हैं. जहां होमगार्ड बंगलों पर काम करते भी नजर आते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एडीएम मैडम खूब ट्रोल हो रही हैं..

ये भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया की मूर्ति के अपमान पर मचा बवाल, NHAI ने लिया बड़ा एक्शन; 4 इंजीनियर सस्पेंड

देखिए पूरा वायरल वीडियो...

इनपुट- नीमच से आकाश चौहान

    follow google newsfollow whatsapp