मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैंरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बहू पर अपनी 70 साल की सास को बेरहमी से पिटाने का अरोप है. साथ ही बहू ने अपने भाई और पिता को बुलाकर पति के साथ भी मारपीट की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित मां और बेटे ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
बूढ़ी मां को वृद्धाश्रम छोड़ो - पत्नी
जानकारी के अनुसार, घटना ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी की बताई जा रही है. यहां रहने वाले विशाल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. विशाल का कहना है कि उसकी पत्नी नीलिका उस पर अपनी बूढ़ी मां सरला बत्रा को घर से निकालने और वृद्धाश्रम में छोड़ने का दवाब बना रही है. लेकिन मां की तबीयत खराब हाने के कारण उसने ऐसा नहीं किया. जिस वजह से घर पर अक्सर विवाद होता था.
बहू ने बाल पकड़कर सास को पटका
विशाल ने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन जब वो काम से वापस घर आया, तो नीलिका के पिता और भाई ने उससे मारपीट की. इस बीच जब विशाल की 70 वर्षीय मां सरला बत्रा बेटे को बचाने आई, तो बहू ने उनके बाल पकड़े और उन्हें जमीन पर पटक कर बुरी तरह से पीटा दिया. विशाल की मां सरला के अनुसार, नीलिका (बहू) उसके साथ बुरा व्यवहार करती है. बहू उसके साथ हर दिन गाली-गलौज और मारपीट करती थी. घर पर कलह न हो जाए, इस कारण उसने इस बारे में बेटे को कुछ नहीं बताया. लेकिन जब बहू ने सारी सीमाएं पार कर दी, तो उनसे चुप नहीं रहा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घसीटने के साथ ही, कई बार जमीन पर पटका गया और जान से मारने तक की धमकी दी गई.
एसपी ऑफिस में लगाई सुरक्षा की गुहार
जानकारी के अनुसार जब घटना को लेकर जब विशाल और उनकी मां सरला बत्रा, रिपोर्ट दर्ज कराने इंदसरगंज थाने गए, तो नीलिका के पिता और भाई ने उन्हें वहां भी धमका दिया. इससे दोनों मां-बेटे डर गए और बीते कुछ दिनों से घर छोड़कर अलग अलग जगह पर रहने लगे. इस मामले को लेकर अब दोनों ने एसपी ऑफिस में सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
घर में घुसकर बहुत मारा - विशाल
पीड़ित विशाल बत्रा ने बताया कि "जब मैं घर खाना खाने पहुंचा, तो हमें घर में घुसकर बहुत मारा. एक साल से मुझे मेरी पत्नी परेशान कर रही है. मुझसे कह रही है कि मैं, मां को घर से निकाल दूं. मैं अपनी मां को कहां छोड़कर आऊं. 70 साल की मेरी मां है. 10-15 लोग आए थे. उन्होंने बहुत मारपीट की. मां के साथ भी मारपीट की." वहीं, सरला बत्रा के अनुसार नीलिका रोज उन्हें घर से जाने को कहती है. उन्होंने कहा, "वो मेरे लड़के को परेशान करती है. बेटे से मां को अनाथ आश्रम भेजने को कहती थी. मैं हार्ट की पेशेंट हूं. पिछले 1 महीने से परेशान कर रही थी. दोनों की 12 साल पहले शादी हुई थी. मैं चार दिन से बाहर हूं और एसपी ऑफिस आई हूं.
तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई - पुलिस
विशाल की मां सरला का कहना है कि उनके साथ जो घटना हुई है, उसकी सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें धमकी दी जा रही है, कह रहे हैं कि अभी तो सिर्फ मारा है, फिर जान से मार देंगे." वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी रॉबिन जैन का कहना है कि घटना आदर्श काॅलोनी की है, यहां एक बहू के द्वारा अपने पति और सास के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसे लकेर सास ने बहु पर मामला दर्ज कर दिया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: MP: शिकार के बाद आराम फरमा रहे थे 5 चीते..पानी पिलाने पहुंच गया युवक, फिर क्या हुआ
ADVERTISEMENT