MP Weather: चंबल में बारिश ने मचाई तबाही, ग्वालियर के स्कूलों में करनी पड़ी छुट्टी; मुरैना में बाढ़ का खतरा

सुमित पांडेय

18 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 18 2024 11:31 AM)

MP Weather Update: भारी बारिश को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. कक्षा केजी से आठवीं तक के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी विद्यालयों में आज अवकाश रहेगा.

मध्य प्रदेश में बारिश ने जमकर नुकसान पहुंचाया है.

mp_weather_update

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भारी बारिश को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

point

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

point

ग्वालियर में तिघरा डैम के पांच गेट खोलने पड़े, मुरैना में बाढ़ का बना है खतरा

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ग्वालियर और चंबल अंचल में रात भर से हो रही झमाझम बारिश अब भी जारी है. भारी बारिश ने कई जगह पर कहर बरपाया है, जिससे कई स्थानों पर जान-माल का नुकसान हुआ है. भिंड जिले के दबोह के पीपरी गांव में एक कच्चा मकान गिरने से वृद्ध दंपति दब गए.

यह भी पढ़ें...

भारी बारिश को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. कक्षा केजी से आठवीं तक के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी विद्यालयों में आज अवकाश रहेगा. जिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी थीं, वे परीक्षाएं आगे आयोजित की जाएंगी. स्टाफ को स्कूल में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है, और स्कूल पहुंचे बच्चों को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और मानसून ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. सिस्टम आगे बढ़ेगा तो बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी.

भिंड में घर गिरने से बुजुर्ग दंपति दबे 

भिंड जिले के दबोह के पीपरी गांव में एक कच्चा मकान गिरने से वृद्ध दंपति दब गए. पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 60 वर्षीय पति घायल हो गए. लहार इलाके के बड़ोखरी गांव में भी एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे एक गाय मलबे में दब गई, लेकिन ग्रामीणों ने उसे सफलतापूर्वक बचा लिया. लहार के वार्ड 8 में भी एक और कच्चा मकान गिरने की घटना सामने आई है.

ग्वालियर में तिघरा डैम के पांच गेट खोले

ग्वालियर में भारी बारिश के चलते आंगनबाड़ियों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है, हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगी. ग्वालियर के तिघरा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. वर्तमान जलस्तर 739.25 फीट है, और करीब 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो सांक नदी में जाएगा. नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है.

MP Weather: बारिश के कहर से नर्मदा उफान पर, खोलने पड़े ओंकारेश्वर डैम के 23 गेट, 10 जिलों में बड़ा अलर्ट

अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश

IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश हो सकती है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में तेज धूप निकलने के आसार हैं.

दतिया में बुरा हाल, मुरैना में बाढ़ का खतरा

दतिया जिले में लगातार बारिश से कई जगह पेड़ गिरने और बिजली लाइनों में फॉल्ट के कारण शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिसे बारिश रुकने के बाद ही ठीक किया जा सकेगा. ग्वालियर और मुरैना के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिनमें तिघरा, कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली, तिलघना, पहाड़ी, जखौदा, और बामोर शामिल हैं.

MP Weather: जबलपुर-शहडोल समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिन MP को नहींं मिलेगी राहत

मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश!

मौसम विभाग ने बुधवार को मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश का अनुमान जताया है. एमपी में अब तक 41 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से करीब 10% ज्यादा है. मंडला, सिवनी और श्योपुर ऐसे जिले हैं, जहां 50 इंच या इससे अधिक पानी गिर गया है. 

मंगलवार को जमकर हुई बारिश

मंगलवार को प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 9 घंटे में रीवा में सबसे ज्यादा 4 इंच पानी गिर गया. यहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कैंसिल हो गया. वे वर्चुअली तरीके से जुड़े. भोपाल में शाम को बादल जमकर बरसे. सीधी में 3 इंच, सतना में 2 इंच, सागर में सवा इंच, मंडला में 1 इंच, ग्वालियर, नरसिंहपुर में पौन इंच बारिश हुई. 

Viral Video: BJP नेता ने दिखाई धौंस तो ASI ने फाड़ दी वर्दी, बोला- ब्राह्मण हूं, भीख मांग लूंगा..

मौसम पर बना ये वीडियो जरूर देखें...

इनपुट- ग्वालियर से सर्वेश पुराेहित, दतिया से अशोक शर्मा, भिंड से हेमंत शर्मा. 

    follow google newsfollow whatsapp