एमपी के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. सबसे ठंडा शहर भोपाल है. भोपाल में पिछले 58 साल का रिकार्ड टूट गया है और मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. हाल ही में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो एक ऐतिहासिक ठंड का संकेत है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी प्रकोप बढ़ गया है. मध्य प्रदेश में 7 दिनों से शीतलहर चल रही है. सोमवार को भोपाल, जबलपुर समेत 37 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट है. शहडोल में तापमान 1.0 डिग्री पहुंच चुका है.
ADVERTISEMENT
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शीतलहर और ठंडे दिनों की स्थिति (कोल्ड डे कंडीशन) अब समाप्त हो गई है. 14 और 15 दिसंबर की रातों में पारे में जो गिरावट आई थी, उसके बाद अब तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने से ठंड की तीव्रता कम हो सकती है. हालांकि, कुछ जिलों में कोहरे का असर बना रह सकता है, खासकर ग्वालियर-चंबल में.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के सभी संभागों के जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. शहडोल, सिवनी में शीतलहर चल रही है. उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई तथा शेष संभागों के जिलों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा. जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य बारिश हुई. प्रदेश के ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हो रही है पहाड़ों में बर्फबारी
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के गुजरने के बाद बर्फबारी होगी, जिससे उत्तरी हवाओं का रुख बदल जाएगा और फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर आ सकता है. इस बीच, बुधवार से ठंड में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन उसके बाद स्थिति फिर से बदल सकती है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड जिलों में आज कोहरा रहेगा. शिवपुरी के कुछ हिस्सों में भी हल्का कोहरा रह सकता है. कोहरे की स्थिति के कारण इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं. तापमान में गिरावट और पचमढ़ी का सर्दी रिकॉर्ड सोमवार-मंगलवार की रात में मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई.
इकलौते हिल स्टेशन पर पारा एक डिग्री तक पहुंचा
मध्यप्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. पचमढ़ी के इतिहास में सबसे ठंडी रातों में से एक थी, और यह शहर के तापमान को शिमला, नैनीताल, जम्मू, कटरा, धर्मशाला जैसे ठंडे हिल स्टेशनों से भी कम बना दिया. भोपाल में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर और जबलपुर में 5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ADVERTISEMENT