Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश में आज से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और ठंड कम हो जाएगी, लेकिन जब पश्चिमी बिछोभ का असर कम होगा तो फिर नए साल में कड़ाके की ठंड होगी. सोमवार की शुरुआत ठंड और कुहासे से हुई. मौसम विभाग ने 23 से 26 दिसंबर के बीच सीजन का पहला मावठा गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है. कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका जताई गई है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर, सागर, सीधी, दमोह और भोपाल में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. जिसमें भिंड, दतिया, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ आदि में बारिश की संभावना जताई गई है. इस बारिश की वजह से तापमान बढ़ रहा है. असर खत्म होने के बाद उत्तरी भारत से बर्फीली हवाएं आना शुरू होंगी, उसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव होगा और नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड से हो सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी. यह हवाएं अरब सागर से नमी लेकर आएंगी. वहीं, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का भी असर रहेगा, जिससे बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं.
मध्यप्रदेश में दिसंबर महीने में बारिश का एक ट्रेंड रहा है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. बारिश और ओलों के कारण दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, यह सिस्टम गुजरने के बाद ठंड एक बार फिर तेज हो जाएगी.
पचमढ़ी सबसे ठंडा, कई जगह पारा गिरा
शनिवार और रविवार की रात में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. खजुराहो में 5.6 डिग्री और रीवा में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. भोपाल में 7.9 डिग्री, इंदौर में 13.9 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
MP Weather: भोपाल में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा 58 साल पुराना रिकॉर्ड, कई जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट
अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर: मुरैना, भिंड, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर में हल्की बारिश हो सकती है. ग्वालियर, मुरैना और भिंड में कोहरा छाया रहेगा.
24 दिसंबर: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, मऊगंज और सीधी में हल्की बारिश की संभावना।
25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा छाएगा।
26 दिसंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, सागर, दमोह और अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
सर्दी के बढ़ने के आसार
बारिश और ओले गिरने से मौसम में नमी बढ़ेगी, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव होगा. हालांकि, सिस्टम के गुजरने के बाद कड़ाके की ठंड लौटने की संभावना है. लोग ठंड से बचाव के लिए पहले से तैयारी कर लें. मध्यप्रदेश में मावठा न केवल सर्दी बढ़ाने का कारण बनता है, बल्कि किसानों के लिए भी राहत लेकर आता है. हालांकि, ओले गिरने से फसलों को नुकसान हो सकता है.
ADVERTISEMENT