मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. बीते दिन इंदौर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल यानी आज के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इस बदलाव के चलते राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लू नहीं चलेगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ट्रफ लाइन के एक्टिव होने से भी प्रदेश का मौसम बदला रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि, गरज-चमक और आंधी की संभावना बनी हुई है. विभाग ने साफ किया है कि 15 अप्रैल तक प्रदेश में लू का कोई खास असर नहीं दिखेगा.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कराण बदलाव
इस बदलाव के पीछे सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन को प्रमुख कारण माना जा रहा है. राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, ग्वालियर, छतरपुर, कटनी, पन्ना, दमोह, राजगढ़, विदिशा और देवास में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, मध्यप्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
15 अप्रैल तक लू का असर नहीं
इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बन्स पाकिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में सक्रिय है, जबकि पंजाब पर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. इसके अलावा, दक्षिणी पाकिस्तान और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी ऊपरी हवा में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इसके असर से 15 अप्रैल तक लू का असर तो नहीं रहेगा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिलेगा.
नीचे आया तापमान
बारिश और आंधी-तूफान के चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां बीते दिनों कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था, वहीं अब यह गिरकर 40 डिग्री से नीचे आ गया है. शनिवार को इंदौर में 36.8, पचमढ़ी में 32, बलपुर में 37.6, उज्जैन में 38, नर्मदापुरम में 37.6, खरगोन में 40.8, ग्वालियर में 36.7 और खंडवा में 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान इंदौर में 23.1, ग्वालियर में 21.3, उज्जैन में 23, जबलपुर और खरगोन में 26, में 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़िए: बाप के इलाज के लिए बेड पर खड़ा रहा मासूम, हाथ में थामी सलाइन बोतल… इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो!
ADVERTISEMENT