मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नवविवाहिता ने पति की बेवफाई और दहेज प्रताड़ना से तंग आकर भदभदा डैम में छलांग लगा दी. कूदने से पहले उसने वॉट्सएप स्टेटस पर एक इमोशनल मैसेज लिखा, जिसमें उसने पति अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए. स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से महिला को डूबने से बचा लिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
नई नवेली दुल्हन ने अपने वाट्सएप स्टेटस में लिखा- "अगर किसी की बेटी की जिंदगी नरक बनानी हो, तो शादी करना. लेकिन अगर महानरक बनाना हो, तो मेरे पति अभिषेक से शादी करना." उसने आगे लिखा "भैया, अगर मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत देना. मेरी आत्मा को सुकून तभी मिलेगा जब 11 भूखे लोगों को खाना खिला देना."
पति पर धोखा देने और अन्य महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उसने लिखा "अभि जी, तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं. मैं रोती रही, तुम हंसते रहे. सोचा था कि तुम कभी तो सुधरोगे, पर अब समझ आ गया कि तुम्हें एक नहीं, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए."
सोचा, आज नहीं तो कल सुधर जाओगे
उसने आगे लिखा- "कितनी बार तुम्हें समझाया पर तुम नहीं समझे, दूसरी लड़कियों के चक्कर में रहे, सोचा आज नहीं तो कल सुधर जाओगे, पर तुम आखिरी प्यार हो, जिस दिन तुमसे दूर जाऊंगी तुम तो उस दिन दूसरी शादी कर लोगे. आज मम्मी दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आ जाता है, पर तुम्हें क्या, तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए.''
MP: तहसीलदार पति ने CSP पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप तो पत्नी ने खोल दिया पति का कच्चा-चिट्ठा!
डैम में छलांग, लेकिन समय रहते बचाव
घटना कमला नगर थाना क्षेत्र की है. मंगलवार देर शाम महिला ने भदभदा डैम में छलांग लगाई. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से उसे समय रहते बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने पति अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दहेज प्रताड़ना और घरेलू विवाद की बात सामने आई है. कमला नगर थाना प्रभारी के अनुसार, महिला के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT