चर्चित कथावाचिका देविका पटेल की कथा का विरोध करने वाले अब जाएंगे जेल, 7 ब्राह्मणों पर पुलिस केस

धीरज शाह

05 Mar 2025 (अपडेटेड: Mar 5 2025 12:39 PM)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथावाचिका देविका पटेल को कथा करने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में तमाम संगठन सड़क पर उतर गए हैं. प्रशासन पर बढ़ते दवाब के बीच पुलिस ने इस मामले में कथा रोकने वाले 7 ब्राह्मणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जबलपुर में कथावाचिका देविका जी पटेल की कथा का विरोध करना पड़ा महंगा.

जबलपुर में कथावाचिका देविका जी पटेल की कथा का विरोध करना पड़ा महंगा.

follow google news

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथावाचिका देविका पटेल को कथा करने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में तमाम संगठन सड़क पर उतर गए हैं. प्रशासन पर बढ़ते दवाब के बीच पुलिस ने इस मामले में कथा रोकने वाले 7 ब्राह्मणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. शिकायत के सात दिन बाद पुलिस ने यह केस दर्ज किया है.

Read more!

दरअसल मामला जबलपुर के रैपुरा गांव की है, जहां पिछले दिनों कथावाचिका देविका पटेल भगवत कथा करने वाली थीं. लेकिन गांव के कुछ ब्राह्मणों ने कथा का विरोध किया था. एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे कुछ युवक देविका पटेल के पिता माणिकलाल से कथा को लेकर बहस करते दिख रहे थे. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो फिर कई संगठन सड़क पर उतर गए.

ब्राह्मण समाज ने भी कथावाचक का लिया था पक्ष

कथा करने को लेकर आपत्ति जताने वाले के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि ब्राह्मण संगठनों ने भी इस मामले में देविका पटेल का पक्ष लिया था. और कथा करने पर आपत्ति जताने वालों को माफी मांगने की हिदायत दी थी. उस वक्त तो पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत कर दिया है.

मोनिका पटेल ने कथा भी किया था. लेकिन कुछ ओबीसी संगठन अभी भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सचिन तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, सचिन मिश्रा, जयकुमार, पवन तिवारी, ईलू तिवारी और लल्ला दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

खबर को विस्तार से समझने के लिए देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें: राजस्थान का दूल्हा और MP की दुल्हन, शादी के बाद बीच रास्ते से कोई ले भागा, सामने आई ये कहानी

    follow google newsfollow whatsapp