मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथावाचिका देविका पटेल को कथा करने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में तमाम संगठन सड़क पर उतर गए हैं. प्रशासन पर बढ़ते दवाब के बीच पुलिस ने इस मामले में कथा रोकने वाले 7 ब्राह्मणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. शिकायत के सात दिन बाद पुलिस ने यह केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल मामला जबलपुर के रैपुरा गांव की है, जहां पिछले दिनों कथावाचिका देविका पटेल भगवत कथा करने वाली थीं. लेकिन गांव के कुछ ब्राह्मणों ने कथा का विरोध किया था. एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे कुछ युवक देविका पटेल के पिता माणिकलाल से कथा को लेकर बहस करते दिख रहे थे. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो फिर कई संगठन सड़क पर उतर गए.
ब्राह्मण समाज ने भी कथावाचक का लिया था पक्ष
कथा करने को लेकर आपत्ति जताने वाले के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि ब्राह्मण संगठनों ने भी इस मामले में देविका पटेल का पक्ष लिया था. और कथा करने पर आपत्ति जताने वालों को माफी मांगने की हिदायत दी थी. उस वक्त तो पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत कर दिया है.
मोनिका पटेल ने कथा भी किया था. लेकिन कुछ ओबीसी संगठन अभी भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सचिन तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, सचिन मिश्रा, जयकुमार, पवन तिवारी, ईलू तिवारी और लल्ला दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खबर को विस्तार से समझने के लिए देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें: राजस्थान का दूल्हा और MP की दुल्हन, शादी के बाद बीच रास्ते से कोई ले भागा, सामने आई ये कहानी
ADVERTISEMENT