MP Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक महिला फिजियोथैरेपिस्ट को मंदिर में मूर्ति चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने एक अस्पताल परिसर में बने मंदिर में मां लक्ष्मी की चांदी की चमचमाती प्रतिमा चुराई थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चुराई गई मूर्ति को भी महिला से बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध महिला हाथों में 2 बॉक्स लेकर जाती हुई दिखी. आगे चलकर महिला एक कार में बैठती है और ड्राइव कर के वहां से चली जाती है.
देखिए चौंकाने वाला VIDEO
60 हजार रुपये की भारी-भरकम मूर्ति चुराई
मामला मिसरोद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल परिसर का है, जहां स्टाफ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर से लक्ष्मी मां की 60 हज़ार कीमत वाली चांदी की मूर्ति चोरी हो गई है. शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध महिला हाथों में 2 बॉक्स लेकर जाती हुई दिखी. आगे चलकर महिला एक कार में बैठती है और ड्राइव कर के वहां से चली जाती है.
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर महिला की पहचान की और आरोपी महिला के घर पहुंच गई, जहां पर उसे चोरी की गई मूर्ति मिल जाती है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह फिजियोथैरेपिस्ट है और उसने शौक पूरा करने के मकसद से भगवान की मूर्ति चुराई थी. फ़िलहाल पुलिस ने महिला के पास से मूर्ति को बरामद कर चोरी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है.
ADVERTISEMENT