MP में रुद्र शुक्ला को लेकर मचा घमासान, क्या अपने बेटे को बचा रहे हैं BJP विधायक गोलू शुक्ला!

FIR on MLA Golu Shukla Son: इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्र शुक्ला पर लगे इस आरोपों की वजह से उनके पिता गोलू शुक्ला भी निशाने पर है. विपक्ष का आरोप है कि गोलू शुक्ला अपने रसूख के दम पर अपने बेटे को बचा रहे हैं. अब विधायक गोलू शुक्ला के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है.

रुद्र शुक्ला को बचा रहे हैं उनके एमएलए पिता गोलू शुक्ला.

रुद्र शुक्ला को बचा रहे हैं उनके एमएलए पिता गोलू शुक्ला.

न्यूज तक

15 Apr 2025 (अपडेटेड: 15 Apr 2025, 04:18 PM)

follow google news

देवास में इंदौर के बीजेपी के विधायक के बेटे की दबंगई सामने आई थी. विधायक का बेटा आधी रात को 10 गाड़ियों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचता है. यहां पर पहले तो रुद्र शुक्ला तुलजा भवानी मंदिर पहुंचा और पूजा पाठ किया है. पूजारी के बेटे के साथ उसके दोस्त ने जमकर मारपीट कर दी. इस रिपोर्ट में जानिए  अब रिपोर्ट में जानिए रुद्र की पूरी कुडंली... 

Read more!

इंदौर 3 से बीजेपी विधायक हैं गोलू शुक्ला, आए दिन विधायक जी की पूजा-पाठ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. शुक्ला जी खुद ही ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और खुद को कट्टर सनातनी होने का दावा करते हैं. लेकिन आजकल गोलू शुक्ला चर्चा में हैं. चर्चा हो रही है उनके बेटे रुद्र के भौकाल की वजह से. रुद्र शुक्ला शनिवार रात को देवास आए. यहां माता टेकरी गए और फिर आरोप लगा कि रात में जब मंदिर का पट नहीं खुला तो उन्होंने पुजारी के बेटे को ही पीट दिया.

अपने रसूख से बेटे को बचा रहे हैं पिता गोलू शुक्ला 

अब इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्र शुक्ला पर लगे इस आरोपों की वजह से उनके पिता गोलू शुक्ला भी निशाने पर है. विपक्ष का आरोप है कि गोलू शुक्ला अपने रसूख के दम पर अपने बेटे को बचा रहे हैं. 

आरोप ये भी लग रहे हैं कि जब पिता इतना सनातनी है तो फिर बेटा धार्मिक नियमों को ताक पर रख कर कैसे रात के 12 बजे के बाद मंदिर का पट खुलवाने लगा. जबकि मान्यता है  रात में देवी-देवता विश्राम करते हैं. इसलिए उनके विश्राम के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन कट्टर सनातनी पिता के भौकाली बेटे को इसके बारे में शायद जानकारी ही नहीं थी.

रुद्र शुक्ला को भौकाल दिखाना पसंद

वैसे अगर बात करे रुद्र शुक्ला की. तो रुद्र शुक्ला काफी भौकाली नेता पुत्र हैं. उन्हें काफिलों के साथ चलने का शौक है. रुद्र शुक्ला पहले कई बार विवादों में रह चुके हैं. नवंबर 2022 में इंदौर में मशहूर रैपर किंग अर्पण कुमार का शो था. इस शो में जमकर मारपीट हुई. आरोप लगा बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के बेटे रुद्रांक्ष शुक्ला, अंजनेश शुक्ला, भतीजे विक्की  और बादल पर. आरोप ये कि इन लोगों ने जबरदस्ती कार्यक्रम में घुसने की कोशिश की और मारपीट करने लगे. घटना से नाराज रैपर अर्पण कुमार प्रोग्राम छोड़कर चले गए.

2023 में भी रुद्रांक्ष शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. उस वक्त रुद्र शुक्ला महाकाल मंदिर के नियमों को ताक पर रखते हुए भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में पहुंच गए. वीडियो वायरल हुआ तो मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही. लेकिन उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: बाप के इलाज के लिए बेड पर खड़ा रहा मासूम, हाथ में थामी सलाइन बोतल… इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो!

दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में भी किया था हंगामा

पिछले साल दिसंबर में इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में भी हंगामा हुआ था. और आरोप रुद्र शुक्ला पर लगा था. दावा किया गया दिलजीत के शो पर रुद्राक्ष और अंजनेश दोनों ही स्टेज के पीछे पहुंच गए थे. दोनों ने दबाव बनाया कि दिलजीत के साथ फोटो खिंचवाना है. इसको लेकर काफी देर तर स्टेज के पीछे दिलजीत की टीम और रुद्र शुक्ला के बीच बातचीत होती रही. हालांकि बाद में दिलजीत दोसांझ ने फोटो खिंचवाने से साफ मना कर दिया.

इतना ही नहीं पिछले दिनों इंदौर के बीआरटीएस पर भी रुद्र शुक्ला अपने काफिले के साथ भौकाल मचा चुके हैं. दावा तो ये भी किया जाता है कि रुद्र शुक्ला इंदौर के खजराना मंदिर के पुजारियों की भी नहीं सुनते और मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच जाते हैं.

भौकाली रुद्र शुक्ला फरार!

इंदौर में तो रुद्र शुक्ला के कई कारनामों के चर्चे होते रहते हैं. हालांकि अभी तक विधायक जी के पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देवास वाले मामले के बाद से भौकाली शुक्ला जी का कोई पता नहीं है. पिता गोलू शुक्ला भी मीडिया से बात करना नहीं चाहते. कांग्रेस लगातार हमलावर है. तो बीजेपी बैकफुट पर.आगे इस मामले पर क्या होगा इसका अपडेट हम आपको देते रहेंगे. 

    follow google newsfollow whatsapp