MP में बरसात का कहर! 24 घंटे से कई जिलों में हो रही लगातार बारिश, सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ ग्वालियर

Heavy rain in MP: मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. भोपाल, मंडला, ग्वालियर सहित कई जिलों में लगातार बरसात हुई है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई हैं. कई डैम फुल हो चुके हैं तो उनके गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है.

Heavy rain in MP

Heavy rain in MP

अभिषेक शर्मा

12 Sep 2024 (अपडेटेड: 12 Sep 2024, 12:26 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

point

भोपाल, मंडला, ग्वालियर सहित कई जिलों में लगातार बरसात हुई है

point

मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई हैं.

Heavy rain in MP: मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. भोपाल, मंडला, ग्वालियर सहित कई जिलों में लगातार बरसात हुई है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई हैं. कई डैम फुल हो चुके हैं तो उनके गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है.

Read more!

ग्वालियर में अब तक बारिश बड़े पैमाने पर नहीं हुई थी लेकिन बीते 24 घंटे में ही यहां 8 इंच तक बारिश हो गई. ग्वालियर में अब तक 40 इंच तक बारिश हो चुकी है. 24 घंटे से लगातार बारिश होने की वजह से तिघरा डैम के सभी सात गेट 11 साल में पहली खोले गए. तिघरा डैम से लगे सभी गांवों में मुनादी कराकर उन्हें खाली कराया गया.

लगातार बारिश होने की वजह से यहां पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. निचली बस्तियोंं में रहने वाले लोगों को कलेक्टर द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है. जर्जर इमारतों को खाली करके यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.

इन जिलों में भी बारिश ने बरपाया कहर

भिंड जिले में क्वांरी नदी, सांक नदी और सिंध नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. आसपास के एक सैकड़ा गांव में अलर्ट जारी किया गया है.नर्मदापुरम जिले में सेठानी घाट पर नर्मदा नदी खतरे के निशान तक पहुंच चुकी है. भारी बारिश की वजह से मप्र के कई डैम ओवर फ्लो हो चुके हैं. तिघरा डैम के सात, इंदिरा सागर डैम के 12, ओंकारेश्वर डैम के 11, मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट को खोलकर पानी निकाला जा रहा है. पिछले 24 घंटे में भोपाल में ढाई इंच तो ग्वालियर में 8 इंच तक बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भोपाल, जबलपुर सहित 29 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अचानक इतनी तेज बारिश हुई कैसे?

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम- मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की वजह से बारिश हो रही है. लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बदल गया है. मानसून ट्रफ भी डिप्रेशन से गुजर रहा है. दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है. इन तीन सिस्टम की वजह से बारिश का दौर बना हुआ है. भारी बारिश की वजह से नर्मदा, चंबल, कालीसिंध, पार्वती, क्षिप्रा सहित कई नदियां उफान पर चल रही हैं.

आज इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, ग्वालियर जिले में अति बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि इन जिलों में 24 घंटे के अंदर 8 इंच तक बारिश हो सकती है. अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल संभाग में ही बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग जारी कर रहा है. अन्य इलाकों में भी बारिश होगी.

सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

सीएम मोहन यादव ने अतिवर्षा के कारण पैदा हुईं परेशानियों से निपटने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है. बैठक अभी चल रही है. इस बैठक में वीसी के माध्यम से समस्त संभागीय कमिश्नर, आईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर और एसपी जुड़ेंगे. डीजीपी/ डी जी होम गार्ड/ अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवम ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सीनियर अफसर भी सीएम हाउस में चल रही मीटिंग में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज; जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

    follow google newsfollow whatsapp