MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 10वीं का बोर्ड एग्जाम देने आई छात्रा के साथ कुछ ऐसा हो गया कि बवाल मच गया. गणित के पेपर के दौरान एक लेडी टीचर ने चेकिंग के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवा दिए. ये सब परीक्षा हाल में मौजूद दूसरे-छात्र-छात्राओं के सामने हुआ. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
ADVERTISEMENT
इधर टीचर की इस हरकत के खिलाफ छात्रा थाने पहुंच गई. पुलिस जब परीक्षा केंद्र पर गई तब जाकर परीक्षा हो पाई. छात्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन से इस बात की शिकायत की है. जिला अधिकारी ने मामले की जांच कर सख्त कर्रवई करने का निर्देश दिया है.
ये है पूरा मामला
ये मामला रायसेन के उदयपुरा स्थित सीएम राइज स्कूल का है. 10 मार्च को 10वीं बोर्ड का एग्जाम देने एक छात्रा आई. गणित का पेपर था. छात्रा के मुताबिक सरकारी टीचर मनीषा रघुवंशी ने परेशान करने की नीयत से नीचे से चिट उठाकर नकल करने का आरोप लगाया. छात्रा का आरोप है कि टीचर ने चांटा मारा और दूसरे परीक्षार्थियों के सामने कपड़े उतरवाकर चेक किया. टीचर ने कहा कि अभी तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी और परीक्षा हाल से भगा दिया.
छात्रा ने परिजनों को फोन किया
छात्रा का कहना है कि वो घबरा गई. वो भागती हुई बाहर आई. इस दौरान वो गिर गई और हाथ-पैर में चोटें आईं. उसने पिता को फोन किया. पिता का फोन बंद आने पर भाई को फोन किया. छात्रा के पिता और भाई स्कूल आए. इस दौरान पुलिस भी आई. बातचीत के बाद छात्रा को एग्जाम देने दिया गया. छात्रा का कहना है कि तब तक काफी वक्त निकल चुका था. उसके साथ जो भी हुआ उससे वो इतनी घबरा गई कि उसका पेपर भी खराब हो गया. इसके बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन से इस बात की शिकायत की.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT