मध्य प्रदेश से एक गजब का मामला सामने आया है. यहां पहले पुलिस वाले चोरों की शादी बाराती बने फिर शादी होते ही चोरों का ही बैंड बजा दिया. दरअसल ये पूरा मामला राजगढ़ का है जहां पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कुखयात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के सदस्यों की पुलिस को बहुत दिनों से तालाश थी. पूरे देश में इस गिरोह ने लूट और चोरी के कई मामलों को अंजाम दिया था.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि कड़िया गांव को अपराधियों का गढ़ कहा जाता है. यहां के गिरोह अलग-अलग राज्यों में शादी समारोहों में कीमती सामान चुराकर पुलिस की नजरों से भाग जाने में प्रसिद्ध है. जिसने पुलिस की परेशानी और भी बढ़ा रखी थी. ऐसे में पुलिस ने एक ऐसा जाल बिछाया जिससे इनका भाग जाना असंभव हो गया और ये पुलिस के चंगुल में फंस गए.
पुलिस बनी बाराती
पुलिस ने इस कुख्यात गिरोह को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया. पुलिस ने पहले इन अपराधियों को पकड़ने के लिए वहां चल रहे शादी समारोह की पहली से जानकारी ले ली. फिर जैसे ही पता चला की इस गिरोह के सदस्य की शादी है तो पुलिस वाले बाराती बनकर शामिल हो गए. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि अपराधियों को उनके गांव में पकड़ने का काम बड़ी मशक्कत वाला था. इसलिए बड़ी स्तर पर प्लानिंग और उसी हिसाब से व्यवस्था भी की गई थी.
17 थानों के पुलिसवाले थे तैनात
इस पूरी प्लानिंग में 17 थानों के कुल 153 जवानों को तैनात किया गया था. पुलिस वालों को किसी भी चीज की दिक्कत ना हो इसलिए व्यवस्था भी की गई थी जिसमें टेंट, शौचालय और पानी की इंतजाम किया गया था. साथ ही शिविर में सशस्त्र बल को भी तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने यह भी बताया कि कहीं भीड़ में अपराधी इधर-उधर ना भाग जाए इसके लिए भी सादे कपड़ों ने पुलिस को तैनात किया गया था. साथ ही अपराधियों के पोस्टर पूरे गांव में लगाए गए थे ताकि लोगों के बीच इसकी जानकारी हो और पहचानने में मदद मिल सकें.
ये खबर भी पढ़ें: MP में रुद्र शुक्ला को लेकर मचा घमासान, क्या अपने बेटे को बचा रहे हैं BJP विधायक गोलू शुक्ला!
फेरे लेते ही अपराधियों को उठा लिया
पुलिस वालों ने पहले 4 अपराधियों को चिह्नित कर लिया था. फिर उसके बाद फेरों का इंतजार करने लगे.जैसे ही शादी कि रस्में पूरी हुई 4 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स को पुलिस ने वहीं से उठा लिया. पुलिस ने बताया इन आरोपियों पर कई राज्यों में अलग-अलग वारदातों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स है चारों अपराधी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन चारों अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी. पकड़े गए चोरों में एक बदमाश कबीर सांसी(24) है जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं ऋषि सांसी(19) के खिलाफ कई राज्यों में 13 मामले दर्ज हैं. तीसरे बदमाश मोहनीश सांसी पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 32 मामले दर्ज हैं , जबकि रोहन सांसी पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अपराधियों का गढ़ है कड़िया गांव
पुलिस के अनुसार, अभी और कई अपराधियों की तलाश जारी है. बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि अकेले कड़िया गांव से शादी समारोहों के दौरान चोरी के मामलों में 50 से अधिक फरार वारंट लंबित हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पिछले साल अगस्त में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान आभूषणों से भरा बैग चुराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उस अभियान में करीब 1.45 करोड़ रुपये की चोरी की गई कीमती वस्तुएं भी बरामद की गई थीं। वहीं, इससे पहले जब पुलिस इस गैंग को पकड़ने कड़िया गांव पहुंची थी, तो उसे स्थानीय लोगों के हिंसक विरोध और हमलों का भी सामना करना पड़ा था।
ये खबर भी पढ़ें: घर पर अकेली थी बहू...ससुर ने किया ऐसा घिनौना काम कि सुनकर आ जाएगी शर्म! जानिए क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT