लाडली बहना योजना से कटे 1.63 लाख नाम तो मचा बवाल; जीतू पटवारी का हैरान करने वाले दावा!

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी कराने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा जनवरी 2025 से अब 1.63 लाख बहनों को नहीं मिलेगा. दरअसल, इस खबर के आने के बाद से बवाल मच गया है. कांग्रेस ने इस मामले में मोहन सरकार पर हमलावर हो गई है.

NewsTak

सुमित पांडेय

10 Jan 2025 (अपडेटेड: 10 Jan 2025, 08:25 PM)

follow google news

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी कराने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा जनवरी 2025 से अब 1.63 लाख बहनों को नहीं मिलेगा. दरअसल, इस खबर के आने के बाद से बवाल मच गया है और सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस ने इस मामले में मोहन सरकार को घेर लिया है. इसे लेकर पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और अब कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं. कांग्रेस ने इस मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगा दिए हैं.

Read more!

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ऐसा दावा है कि नए साल में 1.63 हजार लाड़ली बहना इस योजना के लिए अपात्र हो जाएंगी. वजह है उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाना. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मोहन सरकार इस योजना को बंद कर देना चाहती है. इसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बहनों को मामू बनाने का आरोप लगाया है.

सीएम मोहन यादव की सफाई आ गई

लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उनका ये बयान कांग्रेस के दावे पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होने कहा कि अभी इस योजनाओं में और भी महिलाओं के नाम जोड़े जाएंगे. बहनों के लिए काम बीजेपी की सरकार ने किया है, कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं किया.

क्या बोले कमलनाथ?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- "मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है. ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है. चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है."

उन्होंने आगे कहा- "प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है. दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है?"

जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए लिखा- मप्र की माताओं-बहनों, बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था, हर महीने 3000 रुपए देंगे! लेकिन, केवल 1250 रुपए ही दे रहे हैं. पुराने मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) "मामा" बनकर धोखा दे रहे थे. नए वाले भी "मामू" बनाकर वादे से मुकर रहे हैं. यानी, लाड़ली बहनों से झूठ बोल रहे हैं. नए नाम जोड़ नहीं रहे हैं. पुराने भी कम करते जा रहे हैं. इस महीने फिर 1.63 लाख लाड़ली बहनों के नाम काट रहे हैं.' उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव दोनों से जवाब मांगा है.

जीतू पटवारी बोले- बीजेपी के झूठ की सच्चाई!

- 4 अक्टूबर 2023 - 1.31 करोड़ 
- 11 जनवरी 2024 - 1.29 करोड़ 
- 11 दिसंबर 2024 - 1.28 करोड़ 
- 12 जनवरी 2025 - 1.26 करोड़ 

लाडली बहना योजना की राशि 3000 रुपये करने का ऐलान!

एमपी की लाडली बहना योजना में मिलने वाली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का ऐलान सीएम मोहन यादव ने हाल ही किया है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि योजना की राशि बढ़ाने का काम बहुत जल्दी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार योजना की राशि बढ़ाने पर सवाल उठाने के बीच सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जल्द ही लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह करने जा रही है. सरकार के कार्यकाल पूरा करने से पहले कर देंगे.

    follow google newsfollow whatsapp