साध्वी ऋतंभरा ने लव जेहाद के खिलाफ युवतियों से की ये अपील, ऐसा करने के बाद नहीं होगा विश्वासघात

Indore News: इंदौर में आईं साध्वी ऋतंभरा ने लव जेहाद को लेकर युवतियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दुर्गा वाहिनी में शामिल हों. साध्वी ऋतंभरा का कहना है कि दानवों के खिलाफ महिलाओं को दुर्गा बनना होगा. यदि वे ऐसा करेंगी तो मेरी गांरटी है कि कोई भी दुष्ट […]

Sadhvi Ritambhara, Indore News, Durga Vahini, Love Jihad

Sadhvi Ritambhara, Indore News, Durga Vahini, Love Jihad

follow google news

Indore News: इंदौर में आईं साध्वी ऋतंभरा ने लव जेहाद को लेकर युवतियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दुर्गा वाहिनी में शामिल हों. साध्वी ऋतंभरा का कहना है कि दानवों के खिलाफ महिलाओं को दुर्गा बनना होगा. यदि वे ऐसा करेंगी तो मेरी गांरटी है कि कोई भी दुष्ट व्यक्ति छल-कपट से, अपना नाम-भेष बदलकर आपके खिलाफ लव जेहाद नहीं कर सकेगा. साध्वी ऋतंभरा इंदौर में आई थीं और यह बयान उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान दिया.

साध्वी ऋतंभरा ने देश में चल रहे लव जिहाद के विषय पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज देश में कोई तारणहार बचाने नहीं आएगा. इसलिए अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा दुर्गा वाहिनी में शामिल करना चाहिए. ताकि ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब मिल सके. देश में लव जिहाद के मामलेलगातार बढ़ रहे हैं.

साध्वी ने कहा कि भारत एक तपोभूमि है. यहां गुंडे मवाली लफंगे लोग छद्म वेश धारण करके हमारी बच्चों के साथ छल करें उनकी अस्मिता और उनके शीलभंग करें और उन्हें कत्ल कर लें. यह कहानियां खत्म होनी चाहिए. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इसे बचाने के लिए कोई तारणहार ऊपर से आने वाला नहीं है. अपनी रक्षक स्वयं बनना है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा बेटियों को दुर्गा वाहिनी में शामिल होना चाहिए.

राम मंदिर को लेकर भी बोली साध्वी ऋतंभरा
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह अथक प्रयत्न था ओर राम जी की कृपा रही और यह नया इतिहास रचने जा रहा है कि पहले हमारे पुरखों ने मंदिरों को केवल टूटते हुए देखा है, लेकिन अब हम मंदिरों का निर्माण होते देख रहे हैं. इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है और वह भी हमारे आराध्य भगवान श्री राम की जन्मभूमि जिसके साथ हमारा पूरा जीवन ही नहीं मृत्यु के बाद का भी सत्य भी जिन्हें हम मानते हैं. यह भारत के उत्कर्ष का समय है यह हमारी संस्कृति पुनरुत्थान का समय है.

ये भी पढ़ें- MP के इस मंदिर का खुलता है खजाना तो नोटों की गिनती करते-करते पस्त हो जाते हैं लोग, जानें

    follow google newsfollow whatsapp