Shivraj meets Jeetu Patwari: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निवास पर उनसे मिलने पहुंच गए. जीतू पटवारी से मिलने के बाद शिवराज सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी मिले. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद थे. शिवराज सिंह चौहान को जीतू पटवारी के साथ देख हर कोई हैरान रह गया और राज्य की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपने बेटों कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान की शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस दौरान एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया लिया. जीतू पटवारी के गेट में पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने स्वागत किया और फिर उन्हें लेकर गए.
बंद कमरे में हुई गुफ्तगू
कृषि मंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में चर्चा भी हुई. हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि बंद कमरे में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई. हालांकि इस मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. जीतू पटवारी से मुलाकात करने के बाद शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ दिग्विजय सिंह से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह को उन्होंने शादी का न्यौता दिया.
खबर को समझने के लिए देखें ये वीडियो...
ये भी पढ़ें: MP: नए साल पर 1250 रुपये की किस्त आने से पहले लगा लाडली बहनों को बड़ा झटका
दोनों बेटों की हो चुकी है सगाई
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. पहले उनके दोनों बेटों की सगाई हो गई है. बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल है. ये लोग मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अमानत और कार्तिकेय दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों की सगाई हो चुकी है.
शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को होने वाली है. कुणाल चौहान की सगाई उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी. रिद्धि के पिता लिबर्टी शू कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं.
ADVERTISEMENT