Shivraj Singh Chouhan News: शिवराज सिंह चौहान भले ही दिल्ली पहुंच गए हों और वहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ कृषि मंत्री बनाया गया हो. लेकिन उनका फोकस आज भी मध्य प्रदेश में पूरी तरह से है. अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में जनता के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं केवल कृषि और ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री नहीं हूं... अब उनके इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि इसी बहाने वह अपना पावर भी दिखा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
फिलहाल शिवराज सिंह चौहान ने इशारों ही इशारों में ये संकेत दे दिया है कि वो अभी भी एमपी पर पूरा फोकस रखते हैं. विदिशा में कहा- शिवराज अपने आप में इतने सक्षम हैं कि काम किसी भी विभाग हो, वह कराने में सक्षम हैं. बोले- मैं केवल कृषि और ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री नहीं हूं. बाकी विभाग भी तो अपने ही हैं, उन्होंने एक उदाहरण भी दिया. रेलवे टिकट का काम था, उसे उन्होंने करवा दिया.
शिवराज ने ये बात कही बड़ी सामान्य तरीके से, लेकिन इसके मायने कुछ और भी हैं. शिवराज की ताकत एमपी है और वह इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं. उनकी नजर और फोकस मध्य प्रदेश में है.
मैं नेता नहीं, हम सब एक परिवार हैं: शिवराज
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आपका दुख मेरा दुख है, आपका सुख मेरा सुख है, आप खुश रहोगे तो मैं मुस्कुराउंगा और आप दुखी रहे तो मैं भी चैन से नहीं रह पाउंगा. हर किसी के दुख-दर्द को दूर करने की कोशिश करेंगे. आपके लिए मैं नेता नहीं हूं, बल्कि हम सब एक परिवार हैं. हर घर अपना परिवार है. उन्होंने कहा कि, जीवित जागृत देवी देवताओं की पूजा करना ही मेरा संकल्प है. जब तक मेरी सांस चलेगी आपकी भलाई और कल्याण के लिए चलेगी, आपके विकास में कोई कसर नहीं छोंड़ेगे. एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि, मैं देश की भी सेवा कर पाउं, आपका नाम भी बढ़ाता रहूं, और क्षेत्र से भी जीवंत संपर्क रख सकूं. आपकी जिंदगी बदल पाउं तो मेरी भी जिंदगी सार्थक और सफल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: बड़वानी-इंदौर मनमाड़ रेल मार्ग को मिली मंजूरी, आजादी के बाद से नहीं थी खरगोन-बड़वानी में रेलवे लाइन
बहनों से बोले- लखपति दीदी, जीवन का मिशन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लखपति दीदियों ने न केवल अपने परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला है, बल्कि दीदीयां समाज के लिए भी आदर्श बन रही हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले ही 1 करोड़ 11 लाख लखपति दीदियां बना ली हैं. अब हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाना है. चौहान ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि, प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जल्द ही देशभर में तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी. चौहान ने कहा कि, हम भी यह संकल्प लेते हैं कि, पीएम मोदी के साथ हम भी दोगुनी ताकत से काम करेंगे. जो बहनें लखपति बन चुकी हैं, वो अब अन्य महिलाओं को लखपति बनाएंगी.
लखपति दीदी का मतलब है कि, बहनों की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा हो. पीएम मोदी जी का संकल्प है कि, कोई भी बहन मजबूर न रहें, उन्होंने लखपति दीदी अभियान इसलिए चलाया.
ADVERTISEMENT