पति के सीने पर बैठकर थप्पड़ बरसाने वाली हर्षिता अब मांग रही है माफी, रोते हुए क्या बोली

MP News: पति के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता रैकवार अपने पति से मिलने पन्ना पहुंची, अपने पति से माफी मांग कर रही है. लेकिन पति ने उससे कोई बात नहीं की और पत्नी रात भर घर के बाहर बैठी रही.

एमपी के सतना में अपने पति को पीटने वाली हर्षिता अब मांग रही है माफी.

एमपी के सतना में अपने पति को पीटने वाली हर्षिता अब मांग रही है माफी.

वेंकटेश द्विवेदी

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 07:41 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के सतना में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 10-12 दिन पुराने इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपने पति को घर के कमरे में बंद कर उसके सीने पर सवार होकर बुरी तरह पीट रही है. अपने पति और लोको पायलट लोकेश माझी को पीटने के बाद चर्चा में आई महिला हर्षिता रैकवार है.

Read more!

हर्षिता रैकवार अपने पति से मिलने आई है. वो अपने पति से माफी मांग कर रही है. कह रही है कि माफ कर दो. मुझसे गलती हो गई. कसम खा रही है कि अबसे दोबारा ऐसा नहीं होगा. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता पहुंची पति से मिलने 

दरअसल पति के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता रैकवार अपने बेटे के साथ अपने पति से मिलने पन्ना के अजयगढ़ अपने बच्चे के साथ पहुंची थी. हालांकि इस दौरान उसके पति लोकेश माझी ने उसे घर के अंदर नहीं घुसने दिया. हालांकि उसने अपने बेटे को घर के अंदर ले लिया था. लेकिन हर्षिता रात भर घर के बाहर ही रही. MP Tak से फोन पर बात करते हुए लोकेश माझी ने अपनी पत्नी की माफी को साजिश बताया है.

लोकेश माझी की माने तो अभी तो माफी मांग रही है लेकिन बाद में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. जिसकी वजह से लोकेश को हर्षिता के माफी पर कोई भरोसा नहीं है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने पति को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो वायरल होने के बाद से पीड़ित पति लोकेश ने सतना पुलिस में कंपलेन भी किया था. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था.

देखिए चौंकाने वाला वीडियो...

सतना: मां रोकती रही पर नहीं मानी बेटी, पति के सीने पर हो गई सवार; फिर किया वो हाल, जिसे देख भड़के लोग

पिटाई का वीडियो जमकर वायरल

फिलहास सोशल मीडिया पर लोकेश माझी की पिटाई का यह वीडियो जोरों से वायरल हो गया है. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले सतना से ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पत्नी अपने पति को काफी पीट रही थी. उस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की थी.

    follow google newsfollow whatsapp