MP: करीला माता मंदिर में टूटी सीढ़ी, बाल-बाल बचे CM मोहन यादव, बाकी लोग भरभराकर गिरे, वीडियो आया सामने

अशोक नगर जिले के करीला माता मंदिर में पूजा करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे सीएम मोहन यादव, तभी सीढ़ी टूट गई और काफी लोग गिर गए.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

20 Mar 2025 (अपडेटेड: 20 Mar 2025, 05:04 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश में रंगपंचमी पर करीला धाम में सीढ़ी टूट गई. ये वहीं सीढ़ी थी जिससे सीएम मोहन यादव उतर रहे थे. वे करीब-करीब नीचे उतर चुके थे. पीछ भीड़ उतर रही थी. तभी सीढ़ी टूट गई. सीएम मोहन यादव गिरते-गिरते संभल गए. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक बृजेंद्र यादव खड़े थे. हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ. 

Read more!

सीएम मोहन यादव सुबह 10 बजे अशोक नगर जिले के करीला धाम में रंगपंचमी उत्सव में गए थे. वहां मंदिर परिसर में सीढ़ियों से उतर ही रहे थे तभी पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही. वे उनके सवालों का जवाब देने लगे तभी सीढ़ी पर काफी भीड़ जमा हो गई. सीढ़ी अचानक भार नहीं सह पाई और टूट गई. 

सीढ़ी टूटने की घटना ने आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  हालांकि सीएम मोहन यादव ने घटना के बाद भी अपने कार्यक्रमों को जारी रखा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय लोगों ने सराहना की है. 

ध्यान देने वाली बात है कि करीला धाम में रंगपंचमी का त्यौहार खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां हर साल काफी भीड़ जुटती है. इस बार भी यहां काफी भीड़ जुटी थी. 

यहां देखें वो वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

ग्वालियर : देवर-भाभी बना रहे थे REEL, ऐसा क्या हुआ कि तेज धमाके से हिल गया अपार्टमेंट, दरवाजे-खिड़की उखड़े
 

    follow google newsfollow whatsapp