चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत के जुलूस में पथराव, MP के महू में दो पक्ष भिड़े; दुकान-गाड़ियां फूंकीं, विरोध में महू बंद 

MP News: एमपी के महू में रविवार रात क्रिकेट में भारत की जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया. जीत के जुलूस के दौरान दो गुटों में तनाव बढ़ा और देखते ही देखते पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना की तैनाती करनी पड़ी.

इंदौर के महू में चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के जुलूस पर पथराव.

इंदौर के महू में चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के जुलूस पर पथराव.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

10 Mar 2025 (अपडेटेड: 10 Mar 2025, 03:38 PM)

follow google news

Mhow News: इंदौर के महू में चैम्पियंस ट्रॉफी के विजय जुलूस में जमकर बवाल हो गया. मस्जिद के पास से निकल रहे जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई और दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. हालांकि अब महू में तनाव के साथ ही शांति भी है, लेकिन पूरे शहर को बंद रखा गया है. बवाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहे हैं.

Read more!

जानकारी  जीत के बाद खुशी मना रहे लोगों का जुलूस शहर की जामा मस्जिद के सामने से निकल रहा था. इस दौरान जामा मस्जिद के आसपास से विशेष वर्ग के कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इस दौरान युवाओं में भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. युवा लठ लेकर चौक-चौराहों पर तैनात नजर आए. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस को बुलाना पड़ा. 

हालांकि देर रात तक प्रशासन ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया. घटना में आगजनी के साथ ही पत्थरबाजी के वीडियो भी सामने आए हैं. महू विधायक ऊषा ठाकुर भी मौके पर पहुंच गई हैं.

जीत का जश्न हिंसा में बदला

रविवार रात क्रिकेट में भारत की जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया. जीत के जुलूस के दौरान दो गुटों में तनाव बढ़ा और देखते ही देखते पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना की तैनाती करनी पड़ी.

कैसे भड़की हिंसा?

रात करीब 10 बजे भारत की जीत के जश्न में 100 से ज्यादा युवक 40 से अधिक बाइकों पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे. जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ युवकों को रोककर मारपीट की गई, जिससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

वायरल वीडियो देखिए...

आगजनी और तोड़फोड़ से बढ़ा तनाव

झड़प के दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों, घरों और वाहनों को निशाना बनाया. पत्ती बाजार, मार्केट चौक, बतख मोहल्ला और धानमंडी में खड़ी 12 से ज्यादा बाइक और दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा प्रेस क्लब अध्यक्ष के घर और एक दुकान में भी आग लगा दी गई.

पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज

हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने सख्ती दिखाई. महू में चार थानों का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक इलाके में लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया. इसके अलावा सेना की QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को भी तैनात किया गया.

रात करीब 1 बजे के बाद स्थिति नियंत्रित हो पाई. कलेक्टर आशीष सिंह और DIG निमिष अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और इलाके में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि पत्थरबाजी और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखिए वायरल वीडियो...

राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

फिलहाल पुलिस सभी वीडियो और CCTV फुटेज की जांच कर रही है. कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, विधायक उषा ठाकुर ने भी इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

आगामी होली और रमजान के मद्देनजर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. पुलिस-प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और उपद्रवियों पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

    follow google newsfollow whatsapp