बाप के इलाज के लिए बेड पर खड़ा रहा मासूम, हाथ में थामी सलाइन बोतल… इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो!

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अस्पताल में स्टैंड नहीं होने के कारण एक बच्चा पिता की सलाइन बोतल पकड़कर बेड पर खड़ा है. मामले के सामने आने के बाद से प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है और साथ ही तीन नर्सों को नोटिस भी जारी किया है.

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

News Tak Desk

• 08:10 PM • 12 Apr 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक अस्पताल से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक मासूम बच्चा अपने बीमार पिता की सलाइन बोतल को हाथ में पकड़े पलंग पर खड़ा है हुआ दिख रहा है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है, अस्पताल में सलाइन लटकाने के लिए स्टैंड का ना होना . अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more!

बेड पर खड़े मासूम का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार,ये मामला ग्राम सुंदरपुर का बताया जा रहा है. यहां गुरुवार के दिन, पप्पू अहिरवार को बुखार और लूज मोशन की शिकायत पर सर्जिकल वार्ड में एडमिट किया गया था. इस दौरान उन्हें नर्स ने सलाइन चढ़ाई. लेकिन, अस्पताल में सलाइन स्टैंड के न होने के कारण उनके छोटे बेटे को बोतल पकड़ा दी गई, जिससे की उनका इलाज किया का सके. इस बीच बच्चे को बेड पर खड़े होकर सलाइन की बोतल पकड़े किसी ने वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

वार्ड बॉय निलंबित, तीन को नोटिस 

जैसे ये वीडियो जिला प्रशासन तक पंहुचा तो उनके हाथ पैर फूल गए. कलेक्टर ने तुरंत रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाकर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच के बाद कार्रवाई करते हुए सर्जिकल वार्ड में तैनात वार्ड बॉय महेश वंशकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पलेरा स्वास्थ्य केंद्र अटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

 अस्पताल के सहायक प्रबंधक के अनुसार 

जिला अस्पताल की सहायक प्रबंधक डॉ. अंकुर साहू ने जानकारी दी, “सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर और सिविल सर्जन के निर्देशानुसार तुरंत कार्रवाई की गई है. संबंधित वार्ड बॉय को निलंबित किया गया है और विभागीय जांच शुरू हो गई है. तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी किया गया है और भविष्य में ऐसी लापरवाही के लिए सख्त चेतावनी दी गई है.”

ये भी पढ़िए: प्यार में बाधा बन रहे थे पापा...बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से किया हमला

    follow google newsfollow whatsapp