पति के सामने ही उसकी पत्नी से संबंध बनाने की जिद करने लगा प्रेमी, फिर हो गया ये बड़ा कांड

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी पर प्रेमी की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई.

गुना में पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था प्रेमी, जिस पर हो गया कांड.

गुना में पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था प्रेमी, जिस पर हो गया कांड.

विकास दीक्षित

11 Mar 2025 (अपडेटेड: 11 Mar 2025, 03:51 PM)

follow google news

MP News:मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी पर प्रेमी की हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, भारती दोहरे और शिवराज दोहरे पति-पत्नी हैं और पिपरौदा में रहते हैं. भारती के पति शिवराज किसी मामले में जेल हो गई थी.  इसी दौरान आनंद जाटव नाम के व्यक्ति ने भारती के साथ अवैध संबंध बनाए. जब भारती का पति शिवराज जेल से छूटा तब भी आनंद का भारती के घर आना जाना लगा रहता था. एक रात नशे में धुत आनंद भारती के घर पंहुचा, और उसके पति सामने होने के बावजूद उसने भारती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.

चालाकी से रची साजिश

इस हरकत से गुस्साए शिवराज ने भारती के साथ मिलकर आनंद को मारने की योजना बनाई. दोनों ने पहले उसे बिलोनिया के जंगल में बुलाया और फिर शराब पिलाई. जब आनंद नशे में धुत हो गया, तो उसने भारती से संबंध बनाने की जिद की.  इस पर शिवराज ने उसे कपड़े उतारने को कहा.  जैसे ही आनंद ने कपड़े उतारे, शिवराज ने भारती की शॉल से आनंद का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

MP: भारत की जीत के जश्न में हुड़दंग मचाने वाले युवकों का पुलिस ने कराया मुंडन, जुलूस निकालने पर बवाल

पुलिस ने ऐसे खोला मामला

कुछ समय बाद पुलिस को बिलोनिया के जंगल में एक नग्न शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर जांच शुरू की.  पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी पति पत्नी स्कूटी पर जंगल की ओर जाते नजर आए.  जांच में यह भी सामने आया कि भारती के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शिवराज पर आठ मुकदमे चल रहे हैं.

महिला गिरफ्तार, पति फरार

पुलिस ने भारती दोहरे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति शिवराज अब भी फरार है. पूछताछ में भारती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि आनंद उसके साथ जबरदस्ती करता था, जिसके कारण पति ने उसे मारने की योजना बनाई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी शिवराज दोहरे की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे अरेस्ट करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़िए: महू हिंसा पर शहर काजी मोहम्मद जाबिर का चौंकाने वाला बयान, किया ये बड़ा दावा; बोले- कोई दूध का धुला नहीं

 

    follow google newsfollow whatsapp