मध्य प्रदेश के दमोह के पथरिया नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अंडा की ठेली लगाने वाले के नाम पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार करने का दावा किया जा रहा है. युवक के नाम पर एक फर्जी कंपनी होने की बात सामने आई है. जानकारी के अनुसार इस कंपनी का टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा का है. कंपनी पर 6 करोड़ रुपये का जीएसटी भी बकाया है. अब इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अंडा बेचने वाले को नोटिस भेजा है, जिसमें बैंक का स्टेटमेंट और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं. जिसके बाद से उनका परिवार परेशान है.
ADVERTISEMENT
कंपनी ने किया 50 करोड़ का बिजनेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पथरिया नगर में प्रिंस सुमन नाम के एक शख्स अंडे का ठेला लगाते हैं. बताया जा रहा है कि सुमन के नाम से दिल्ली में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी रजिस्टर्ड है. इस कंपनी ने 2022 से 2024 के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये का बिजनेस भी किया था. कंपनी लकड़ी, आयरन और चमड़े का कारोबार कर रही थी. लेकिन कंपनी ने जीएसटी नहीं भरा. यही वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रिंस सुमन को 6 करोड़ रुपये का बकाए चुकाने के लिए नोटिस भेजा है.
कभी दिल्ली नहीं गया प्रिंस सुमन
वहीं इस पर प्रिंस का कहना है कि वो आज तक कभी दिल्ली नहीं गया, सिर्फ इंदौर गया है, वो भी मजदूरी करने के लिए. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके नाम की फर्जी कंपनी बनाई है, जबकि उन्होंने किसी को भी अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं दिया. प्रिंस ने बताया कि जब से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला है, तब से उनका परिवार डर हुआ है.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार प्रिंस के पिता का नाम श्रीधर सुमन है और वो एक छोटी किराना की दुकान चलाते हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़िए: मेरठ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर बाबा- नीले ड्रम से लगता है डर! वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT