MP Sadak Hadsa: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मैहर वाली माता के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रीवा रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
कैसे हुआ हादसा?
डीएसपी गायत्री तिवारी के मुताबिक, यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ. एसयूवी में सवार श्रद्धालु मैहर माता के दर्शन करने जा रहे थे, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
इंदौर: जिस दुपट्टे को पकड़कर प्रेमी ने प्रेमिका को रोका...वही बना काल, प्रेमिका की कहानी सुन पुलिस रह गई दंग
ट्रक चालक हिरासत में
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "यह हादसा अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की शक्ति प्रदान हो. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."
ADVERTISEMENT