MP के मुरैना में तेज धमाके से दो मकान गिरे, 4 महिलाओं की मौत कई घायल

News Tak Desk

26 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 26 2024 8:27 PM)

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी टंच रोड में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि इसने दो मकान को अपनी चपेट में ले लिया.

तस्वीर: एमपी तक.

तस्वीर: एमपी तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश के मुरैना में आधी गिरे दो मकान.

point

पटाखा में विस्फोट से मकान गिरने का दावा.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मकान में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से पड़ोस वाला मकान भी धराशाई हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पटाखा और बारूद के भंडारण में विस्फोट होने के बाद ये घटना हुई है. हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी टंच रोड में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि इसने दो मकान को अपनी चपेट में ले लिया. दो मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए. इस घटना में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है. 

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा अवैध पटाखा भंडारण के कारण हुआ. चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने पहले भी मुरैना में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे से स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का कहना है विस्फोट किस कारण हुआ यह जांच का विषय है. हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं और जो लोग गंभीर घायल उनको अस्पताल पहुंचाने का  हमारा पहला काम है. बाद में जांच का विषय होगा कि आखिर ये विस्फोट किस कारण से हुआ है.

यह भी पढ़ें:   

Viral Video: भोपाल-जबलपुर Train के AC कोच में दिखा जहरीला सांप, बोगी में लोगों की निकल गई चीख!
 

    follow google newsfollow whatsapp