Viral Video: BJP नेता ने दिखाई धौंस तो ASI ने फाड़ दी वर्दी, बोला- ब्राह्मण हूं, भीख मांग लूंगा..

MP Viral Video: एएसआई के थाने में वर्दी फाड़ने की ये घटना थाना प्रभारी के केबिन में हुई थी. पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. घटना के बाद ASI की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

mp_asi_viral_video

मध्य प्रदेश के सिंगरौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सुमित पांडेय

• 06:05 PM • 17 Sep 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एमपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ASI वर्दी फाड़ता दिखाई दे रहा है

point

बीजेपी पार्षद की धौंस दिखाने के बाद एएसआई ने गुस्से में फाड़ी थी वर्दी

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीजेपी नेता और एक ASI के बीच की घटना को कैद किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि थाने में पार्षद पति ASI को धमका रहे हैं और वर्दी उतारने की धमकी दे रहे हैं. इस पर ASI ने गुस्से में खुद ही अपनी वर्दी फाड़कर जमीन पर फेंक दी. यह घटना करीब 7 महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Read more!

ASI ने आरोप लगाया है कि पार्षद अपने घर के सामने अनावश्यक नाली निर्माण करवा रहे थे और इस मामले में अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे. जब ASI ने इसका विरोध किया, तो पार्षद ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे उनकी वर्दी उतरवा देंगे. 

इस पर ASI ने अपनी वर्दी उतारते हुए कहा कि "मैं ब्राह्मण हूं, भीख मांग लूंगा, लेकिन अन्याय सहन नहीं करूंगा." एएसआई ने ये भी कहा कि जब न्याय नहीं मिल रहा है तो फिर कहां जाएं. थाना प्रभारी के केबिन में हुई ये पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. घटना के बाद ASI की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

बीजेपी के पार्षद पति ने दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी, गुस्से में ASI ने सबके सामने फाड़ दी वर्दी

सुनिए चर्चा में आए एएसआई ने क्या कहा..?

 

    follow google newsfollow whatsapp