मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों को दिया गया जहर? 13 हाथियों के झुंड में से 10 की मौत

News Tak Desk

01 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 1 2024 3:35 PM)

मध्यप्रदेश के उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी घटना सामने आई है. जहां 13 हाथियों के झुंड में से अब तक कुल 10 हाथियों की मौत हो चुकी है वहीं तीन हाथियो की हालत सामान्य है जिसकी जंगल में लगातार पार्क प्रबंधन द्वारा निगरानी की जा रही हैं.

elephants

elephants

follow google news

मध्यप्रदेश के उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी घटना सामने आई है. जहां 10 जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 3 अन्य हाथियों की हालात सामान्य है. घटना के बाद से प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है. वरिष्ठ से लेकर नीचे तक का अमला मौके पर पहुंच चुका है बीमार हाथियों का उपचार किया जा रहा है.

संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया कि हाथियों को जहर दिए जाने की संभावना लग रही है लेकिन असली वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. घटना पार्क के खितौली और पतौर कोर क्षेत्र के मध्य स्थित सलखनिया बीट के चरक वाह इलाके के जंगल की है.

13 हाथियों का झुंड 10 की मौत

टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में बीते वर्ष 2018 से कर्नाटक झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते पहुंचे जंगली हाथियों ने अपना रहवास बना लिया. वर्तमान अलग-अलग झुण्ड में तकरीबन 70 से 80 जंगली हाथी हैं. जो कि बांधवगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं. प्रबंधन हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलों के बचाव के लिए प्रयास करता है लेकिन जंगली हाथी गाहेबगाहे गांवों में नुकसान करने पहुंच जाते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp