MP Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2024-25 पेश कर दिया है, जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया गया है. लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के लिए ₹18,669 करोड़ का बड़ा बजट आवंटित किया गया है, जिससे लाखों बहनों को सीधा फायदा मिलेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं, इसे बढ़ाने को लेकर विपक्ष सरकार को घेरता रहा है. सरकार भी लाडली बहनों को आश्वस्त करती रही है.
ADVERTISEMENT
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए इस बार कई अहम प्रावधान किए गए हैं. मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इजाफे की संभावना है, जिससे बहनों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी.
इस योजना की तर्ज पर देश के कई राज्यों में महिला सम्मान योजना और लाडली बहना योजनाएं लागू की गई हैं. अब मध्य प्रदेश सरकार ने अगले साल के लिए योजना बड़ी राशि आवंटित करने का ऐलान किया है.
सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "₹4,21,032 करोड़ का यह बजट ऐतिहासिक है, जो मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के संकल्प को नई ऊर्जा देगा." "हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट. सशक्त नारी समृद्ध मध्यप्रदेश की आधारशिला है और मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु कृतसंकल्पित है."
शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे विधानसभा
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 22वीं किस्त जारी, होली से पहले मिला तोहफा
शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "महिला कल्याण के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजनाओं के लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला है."
देखिए पूरा वीडियो...
एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है, वहीं दूसरी तरफ कृषि और निवेश को बढ़ाने के सारे प्रयत्न इस बजट में किए गए हैं. कृषि हो, सिंचाई हो, एग्रीकल्चर के साथ एलाइड सेक्टर हो या ग्रामीण विकास हो या शहरी विकास हो, इसमें ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं.
ADVERTISEMENT