MP Weather Update: गर्मी से झुलस रहे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बारिश और ओलावृष्टि ने चौंकाया

मध्य प्रदेश में जहां लू से लोग बेहाल हो रहे हैं, वहीं छिंदवाड़ा में बारिश और ओलावृष्टि ने चौंका दिया है. मौसम विभाग ने 11-12 अप्रैल तक के लिए 30 जिलों में बदलाव की संभावना जताई है.

मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश और ओले गिर रहे हैं.

मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश और ओले गिर रहे हैं.

पवन शर्मा

10 Apr 2025 (अपडेटेड: 10 Apr 2025, 03:12 PM)

follow google news

MP की राजधानी भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में जहां गर्मी तेवर दिखा रही है तो वहीं छिंदवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और मौसम पूरी तरह से बदल गया. इसके साथ ही कई इलाकों में ओले गिरे. जिले के सिंगोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर पेड़ गिर गया. इससे किसान परेशान रहे. खुले में रखे गेहूं तक भीग गए.

Read more!

जहां एक ओर पूरा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी से बेहाल है, वहीं छिंदवाड़ा जिले से आई ताज़ा तस्वीरों ने सबको चौंका दिया है. प्रदेश में गर्मी का पारा लगातार 43 डिग्री पार कर रहा है, वहीं छिंदवाड़ा में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को एकदम से पलट दिया. छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरते देखे गए.

जिले के सिंगोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे रास्ता बाधित हो गया. वहीं खुले में रखे किसानों के गेहूं भीग गए, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं.

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज़्यादातर शहर लू की चपेट में हैं. नर्मदापुरम और रतलाम में सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, जहां तापमान 43 डिग्री के पार चला गया. चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर के समय सड़कें सुनसान रहीं और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया.

भोपाल: नवजात बच्ची की गर्दन में निकला एक और बच्चा! फिर एम्स के डॉक्टरों ने कर दिया चमत्कार

मौसम वैज्ञानिकों का क्या कहना है?

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से लेकर पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ लाइन एक्टिव है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इन सिस्टम्स के असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले सकता है. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत लगभग 30 जिलों में हल्की बारिश या बादल छाने की संभावना जताई गई है.

उम्मीद की किरण: कुछ राहत मिल सकती है

गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. हालांकि, फिलहाल प्रदेश के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की गिरफ्त में हैं.

    follow google newsfollow whatsapp