कौन हैं IAS शैलबाला मार्टिन जिन्होंने 'मंदिरों में लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल' जिससे छिड़ गया विवाद

अभिषेक

23 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 23 2024 9:52 AM)

IAS Shailbala Martin: IAS शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में वो मध्य प्रदेश सरकार अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. 

IAS Shailbala Martin

IAS Shailbala Martin

follow google news

IAS Shailbala Martin: मध्य प्रदेश की IAS शैलबाला मार्टिन सुर्खियों में है. दरअसल बीते दिन उन्होंने मंदिर में लगे लाउडस्पीकरों पर सवाल उठाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के रीट्वीट में उन्होंने लिखा कि, क्या मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता? उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है. हिंदूवादी संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है, वहीं कांग्रेस ने इसे वाजिब सवाल बताया है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब वो ऐसे सवाल जवाब कर रही हो और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हो. इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और कौन है IAS शैलबाला मार्टिन?

ऐसा क्या हुआ कि IAS शैलबाला मार्टिन ने लिखी ऐसी बात?

सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने लिखा था कि, 'तर्क ये दिया जा रहा है कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अजान की आवाजें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मस्जिदों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होना चाहिए. लेकिन डीजेवादियों से एक सवाल है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिए जाएं तो क्या डीजे और गंदी नारेबाजी बंद हो जाएगी? नहीं होगी. फिर किसी और बहाने से ये सब किया जाएगा क्योंकि इस धार्मिक प्रतिद्वंद्विता के पीछे राजनीति है, वह इसे रुकने नहीं देगी. मुसलमानों को समझदारी दिखाते हुए एक मौका डीजेवादियों को देना चाहिए. मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा लें वे.'

इसी पर IAS शैलबाला मार्टिन ने लिखा कि, 'और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता?'

उन्होंने ये भी लिखा कि, 'माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे, उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था. ये बहुत सुविचारित आदेश था. यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी.'

अब जानिए आखिर कौन हैं IAS शैलबाला मार्टिन?

IAS शैलबाला मार्टिन 56 साल की हैं और इंदौर की निवासी हैं. वो मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की IAS अधिकारी हैं. वो कलेक्टर के साथ-साथ निगम की कमिश्नर भी रही हैं. शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश सरकार में कई अहम पदों का दायित्व निभा चुकी हैं. वर्तमान में वो मध्य प्रदेश सरकार अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. 

इससे पहले IAS शैलबाला मार्टिन की खूब चर्चा तब हुई थी जब उन्होंने पत्रकार राकेश पाठक संग शादी करने की घोषणा की थी. उनकी शादी साल 2022 में हुई थी. राकेश पाठक की पत्नी का ब्लड कैंसर से 2015 में निधन हो गया था. उनकी दो बेटियां भी हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp