कमरा बंद कर पति की पिटाई का वायरल वीडियो का चौंकाने वाला सच आया सामने! पत्नी ने खोले सनसनीखेज राज

पति की पिटाई करने वाली आरोपी महिला ज्योति वर्मा ने वायरल वीडियो के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है. एमपी तक ने इस वीडियो तह तक जाने की कोशिश की, तो सामने आई महिला ज्योति वर्मा की आपबीती ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है.

पति की पिटाई करने वाली पत्नी ने वीडियो को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा.

पति की पिटाई करने वाली पत्नी ने वीडियो को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा.

वेंकटेश द्विवेदी

04 Apr 2025 (अपडेटेड: 04 Apr 2025, 07:10 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के सतना का वायरल वीडियो आपको याद ही होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में शख्स को कमरा बंद करके उसकी पत्नी बेरहमी से पीट रही है. पति मां-मां चिल्ला रहा है, लेकिन वीडियो भी बना रहा था. अब पति को पीटने वाली पत्नी सामने आई है.  

Read more!

बता दें कि सतना के इस वायरल वीडियो की इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है, जिसमें एक महिला अपने पति को पीटती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आते ही पति अंकित आसवानी ने दावा किया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करती है. मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है. एमपी तक ने जब इस वीडियो के तह तक जाने की कोशिश की तो जो सच्चाई सामने आई, वह चौंकाने वाली रही.

जब MP Tak ने इस वायरल वीडियो की तह तक जाने की कोशिश की, तो सामने आई महिला ज्योति वर्मा की आपबीती ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया. आरोपी पत्नी ज्योति वर्मा ने अपने पति पर ही आरोप लगाया है कि पहले तो उसके पति अंकित आसवानी ने उसे उकसाया. 

2017 में हुआ था विवाह

ज्योति वर्मा ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने प्रेम विवाह किया था। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन तीन साल बाद उनके पति अंकित ने उन्हें छोड़ने की बात कह दी. आरोप है कि अंकित ने जातिगत आधार पर उन्हें अपमानित करते हुए कहा कि उसे अब अपने समाज की लड़की मिल गई है और वह दलित पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता. ज्योति ने बताया कि उसने पति के अपमान और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उल्टा उसे बदनाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पति के सीने पर बैठकर थप्पड़ बरसाने वाली हर्षिता अब मांग रही है माफी, रोते हुए क्या बोली

देखिए आरोपी महिला का वीडियो, क्या बोलीं

'अंकित ने उकसाया और फिर कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया'

ज्योति के अनुसार, वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई यह है कि अंकित ने जानबूझकर उन्हें उकसाया और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वह दावा करती हैं कि पति द्वारा वीडियो वायरल करना एक साजिश है ताकि उन्हें चरित्रहीन साबित किया जा सके. ज्योति का कहना है कि उनका कोई मायके पक्ष नहीं है, पिता का निधन हो चुका है और शादी के बाद परिवार ने साथ छोड़ दिया. अब वह मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं.

इस घटना के बाद सवाल उठता है कि जब पति प्रताड़ित हो, तो उसे न्याय मिले, लेकिन जब महिला के पास भी कहने को एक दर्दभरी कहानी हो, तो क्या उसे अनसुना कर देना चाहिए? सतना का यह मामला एक गहरी सामाजिक बहस को जन्म दे रहा है, जहां वायरल वीडियो से हटकर सच्चाई कहीं ज्यादा जटिल और दिल तोड़ने वाली है.

    follow google newsfollow whatsapp