सतना: मां रोकती रही पर नहीं मानी बेटी, पति के सीने पर हो गई सवार; फिर किया वो हाल, जिसे देख भड़के लोग

ये क्रूरता की पराकाष्ठा है. कोई इतना अमानवीय कैसे हो सकता है. ये वीडियो इस बात का गवाह है कि महिला अपने पति को लेकर बुरी तरह से नाराज और हिंसक हो गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपने पति पर लगातार थप्पड़ों से प्रहार कर रही है. पहले तो अपने पति को पीट-पीटकर बेहाल कर देता है. अब पति ने बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

मध्य प्रदेश के सतना में हुई घटना के वीडियो ने कर दिया हैरान.

मध्य प्रदेश के सतना में हुई घटना के वीडियो ने कर दिया हैरान.

वेंकटेश द्विवेदी

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 01:52 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के सतना में पति को पत्नी के पीटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मार्च में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपने पति को घर के कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट रही है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. 

Read more!

ये क्रूरता की पराकाष्ठा है. इतना कोई क्रूर कैसे हो सकता है. ये वीडियो इस बात का गवाह है कि यह महिला अपने पति को लेकर कितनी हिंसक है. वीडियो में साफ  दिख रहा है कि यह महिला अपने पति पर लगातार थप्पड़ों से प्रहार कर रही है. पहले तो अपने पति को पीटती है और फिर बाद में घर की टीवी तोड़ देती है. पति इस दौरान मार खाता रहता है. चुपचाप सब कुछ सहता रहता है.

सतना में हुई हैरान करने वाली घटना

पूरा मामला सतना का है, जहां के रहने वाला लोकेश माझी रेलवे में लोको पायलट में तैनात हैं. लोकश की माने तो उन्होंने हर्षिता रैकवार नाम की लड़की से इसलिए शादी की. क्योंकि वो गरीब थी. लोकेश की माने तो बाद में हर्षिता का स्वभाव अचानक से बदल गया. वो उसे प्रताड़ित करने लगी. इसके प्रूफ के लिए ही लोकेश ने एक गुप्त कैमरा अपने कमरे में लगाया. जिसमे सारी तस्वीरें कैद हो गई. पीड़ित पति की माने तो हर्षिता उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है.

पति के सीने में सवार हो गई महिला, फिर कर दिया कांड.

पति ने पुलिस से लगाई बचाने की गुहार

फिलहाल पन्ना के रहने वाले लोकेश अब पुलिस की शरण में हैं. वो पुलिस से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. पन्ना के एसपी ने मामले की जांच का भरोसा देकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

एसपी पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि फिलहाल इस घटना के बाद से एक बार फिर पतियों के प्रताड़ना का मामले पर बहस शुरु हो गई है. हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों सतना से ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक पत्नी अपने पति की जमकर पिटाई कर रही थी.

    follow google newsfollow whatsapp