MP: SDM पर महिला के आरोप, हर रोज 15-20 वीडियो कॉल और डर्टी बातें, पत्नी की तरह रखा फिर पलटे

महिला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में रहने वाली है. महिला का आरोप है कि भोपाल कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने उसे प्रेम का झांसा देकर शोषण किया है.

NewsTak

प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

11 Nov 2024 (अपडेटेड: 11 Nov 2024, 03:19 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महिला का आरोप- एसडीएम ने मामले को खत्म करने के लिए समझौते का बनाया दबाव.

point

एसडीएम का आरोप- महिला आपराधिक प्रवृत्ति की, पैसे के लिए ये सब कर रही.

हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश के एक एसडीएम की चर्चा जोरों पर है. मामला अनैतिक संबंध, डर्टी वीडियो कॉल, झांसा देकर अश्लील कृत्य समेत कई आरोपों से जुड़ा हुआ है. मामले में मानवाधिकार आयोग और एसपी के पास महिला आवेदन लेकर पहुंची है. महिला का कहना है कि थाने में मामला दर्ज करने से इनकार करने पर उसने मानवाधिकार आयोग और एसपी का दरवाजा खटखटाया है. 

Read more!

महिला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में रहने वाली है. महिला का आरोप है कि भोपाल कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने उसे प्रेम का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है. महिला का आरोप है कि जब राजेश सोरते पचोर में तहसीलदार के पद पर थे तब उन्होंने प्रेम जाल में फंसाया था. ये महिला कोई और नहीं बल्कि विभागीय कर्मचारी है. 

महिला ने बताया जब तहसीलदार थे तब क्या करते थे सोरते?

पीड़िता ने बताया कि 24 साल पहले उसकी शादी हुई थी. इस दौरान उसके एक बेटा भी हुआ. साल 2014 में पति की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली. इसी दौरान राजेश सोरते वहां तहसीलदार बनकर आए. महिला का आरोप है कि यही उन्होंने प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की. इग्नोर करने पर डराया-धमकाया. नौकरी में परेशान होने के डर से महिला ने सोरते की बातें माननी शुरू कर दी. दैनिक भास्कर से बातचीत में महिला ने बताया कि सोरते ने कहा कि वो तलाकशुदा हैं. अकेले और परेशान हैं. उन्होंने महिला को भी कहा कि वो भी अकेले है. ऐसे में एक दूसरे की मदद करें. 

राजस्थान में मंदिर में शादी की और पत्नी की तरह रखा

महिला ने बताया कि राजस्थान के कामखेड़ा में मंदिर में हनुमान जी पर लगे सिंदूर से मांग भरकर सोरते ने कहा-अब हम पति-पत्नी हो गए. इस दौरान कई जगह ले गए. होटल-सरकारी गेस्ट हाउस में रुके. शारीरिक शोषण किया. कोर्ट मैरिज की बात पर मुकर गए. 2023 में प्रमोट होकर एसडीएम बनकर भोपाल गए. वहां से दिन में करीब 15-20 वीडियो कॉल करके गंदी बातें करते थे. बाथरूम में बिना कपड़ों के वीडियो कॉल बात करते थे. 

भोपाल बुलाते थे, होटल में साथ में रुकते थे

महिला का आरोप है कि एसडीएम सोरते उसे भोपाल बुलवाकर मिलते थे. होटल में साथ में कई राते गुजारते थे. शादी का बोलने पर टाल जाते थे. इधर फरवरी के बाद से कॉल उठाना बंद कर दिया. मिलने गई तो भगा दिया. नंबर ब्लॉक कर दिया. महिला का आरोप- 15 दिन पहले आए और पैसे देकर मामले में समझौते की कोशिश की. महिला का दावा है कि वो शादी को लेकर अड़ी हुई है. 

एसडीएम का आरोप- महिला आपराधिक प्रवृत्ति की

 दूसरी तरफ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने इस पूरे मामले  में सफाई दी है. राजेश सोरते के मुताबिक जिस महिला ने आरोप लगाए हैं, वह खुद अपराधी किस्म की है. उसके परिवार के लोग जेल में हैं. जब वो राजगढ़ में थे तब उन्होंने महिला की 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की है, लेकिन भोपाल आने के बाद महिला लगातार उनपर और पैसा देने का दबाव बना रही थी. नहीं देने पर अब वह आरोप लगा रही है.  फिलहाल इस मामले में एसपी आदित्य मिश्रा ने सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को जांच सौंपी है. मामले में अभी एफआईआर नहीं हुई है.

यह भी देखें:  

हरियाणा: SDM का डर्टी वीडियो वायरल, जिस युवक के साथ आपत्तिजनक हाल में थे उसी ने लगाए गंभीर आरोप
 

    follow google newsfollow whatsapp