डबल मर्डर से दहला छत्तीसगढ़, आरोपी ने हेड कॉन्सटेबल की पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट

शुभम गुप्ता

14 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 15 2024 12:08 PM)

Surajpur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को कुलदीप साहू नाम के आरोपी ने अंजाम दिया है. यह घटना सोमवार रात को तब शुरू हुई जब कुलदीप साहू सूरजपुर की चौपाटी में मौजूद था.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

Surajpur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई है. हत्या धारदार हथियार से की गई. शवों को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और उन्हें बीच सड़क पर दौड़ाया. इसके साथ ही सूरजपुर थाने का घेराव भी किया गया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

आरोपी ने पहले भी पुलिसकर्मियों पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को कुलदीप साहू नाम के आरोपी ने अंजाम दिया है. यह घटना सोमवार रात को तब शुरू हुई जब कुलदीप साहू सूरजपुर की चौपाटी में मौजूद था. वहां उसकी एक पुलिस कांस्टेबल से झड़प हो गई. इसके बाद, उसने होटल में रखी गर्म तेल से भरी कड़ाही को पुलिसकर्मी पर फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार

घटना के बाद आरोपी कुलदीप पुलिस से बचने के लिए भाग गया. भागते समय उसने हेड कांस्टेबल तालिब शेख को कार से कुचलने की भी कोशिश की. लेकिन तालिब शेख किसी तरह बच निकले. जब हेड कांस्टेबल तालिब शेख आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर रहे थे और थाने में टीम गठन कर रहे थे, तभी कुलदीप ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की टीमें

जिले के एसपी एमआर अहिरे ने आरोपी कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमें बनाई हैं. इन टीमों ने सूरजपुर से जुड़े दूसरे जिलों, साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा, साइबर टीम की मदद से भी आरोपी तक पहुंचने की कोशिशें की जा रही हैं.

आरोपी के एनएसयूआई से जुड़े होने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, आरोपी कुलदीप साहू का एक आईकार्ड सामने आया है. इसमें वह कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन का जिला महासचिव बताया जा रहा है. जिस कार का उपयोग आरोपी ने किया, उस पर भी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था.

हत्या की इस दर्दनाक घटना के बाद सूरजपुर में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं. मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

(सूरजपुर से इनपुट: संतोष कुमार)

    follow google newsfollow whatsapp