Delhi Mohalla Bus Service: लंबे इंतजार के बाद दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस योजना अब जमीन पर उतरने के लिए तैयार है. मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने इन बसों का निरीक्षण किया और घोषणा की कि अगले दो हफ्तों के भीतर दिल्ली में 150 मोहल्ला बसें सड़कों पर उतरेंगी. उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर बस रूटों की भी रिव्यू मीटिंग की.
ADVERTISEMENT
भीड़भाड़ वाले इलाकों में दौडेंगी
इन 9-मीटर इलेक्ट्रिक बसों को खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और तंग सड़कों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं.
- ये बसें मॉर्डन फैसिलिटिज से लैस हैं और केवल 1 घंटे की चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक चल सकती हैं.
- हर एक बस में 23 यात्री सीटिंग कैपिसिटी है, जबकि 13 यात्री खड़े होकर ट्रेवल कर सकते हैं.
- खासतौर पर महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व की गई हैं.
2025 तक बढ़ेगी संख्या
आतिशी ने बताया कि 150 बसों के लॉन्च के बाद, 2025 तक 2,140 मोहल्ला बसें दिल्ली की कॉलोनियों को जोड़ने का काम करेंगी. मोहल्ला बस योजना का उद्देश्य स्किल फीडर सर्विस देना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुलभ बनाना है.
मंगलवार को आतिशी ने कुशक नाला डिपो में इन इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांस्पोर्ट बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रति सरकार की कमिटमेंट को दर्शाती है.
- आज की डेट में दिल्ली में 1,940 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जिससे यह इलेक्ट्रिक बस तैनाती में वर्ल्ड लेवल पर दूसरा सबसे बड़ा शहर बन गया है.
- इस कदम से दिल्ली बेहतर शहरी परिवहन में टॉप बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
दिल्ली की मोहल्ला बस योजना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और ज्यादा प्रभावी और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह न केवल भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रांसपोर्ट सुविधा में सुधार करेगी, बल्कि पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देगी.
ADVERTISEMENT